कोडरमा: नेता प्रतिपक्ष को लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रन नाथ महोत के बायन के बाद स्पीकर और बाबूलाल मरांडी के बीच तकरार कम होने के बजाय और बढ़ ही रहा है. कोडरमा पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो जाएं जिसके बाद उन्हें भाजपा की ओर से नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्पीकर ने बीजेपी को सलाह दी थी कि भाजपा किसी विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाए.
ये भी पढ़ें- Kharge in Jharkhand: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी हो गए हैं PM
आपको बता दें कि इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महोत पर पार्टी की राजनीति करने का आरोप लगाया था और तब से विधानसभा अध्यक्ष और बाबूलाल मरांडी के बीच टकरार बढ़ती ही जा रही हैं. गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी के बुलावे पर कोडरमा के चाराडीह में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर का दर्शन करने पहुंचे थे, जहां केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल मरांडी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने मंदिर निर्माण की प्रशंसा करते हुए कहा कि तालाब के बीचो बीच मंदिर का यह नजारा अपने आप में अनुपम है.
वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के झारखंड दौरे पर भी सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाए या पैर पड़ो अभियान, कांग्रेस के ऐसे अभियान का झारखंड में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रांची दौरे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे भाजपा को कोई परेशानी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने रामगढ़ उपचुनाव में भी एनडीए के जीत का दावा किया है. कोडरमा में राधा-कृष्ण मंदिर का दर्शन करने के बाद बाबूलाल मरांडी कोडरमा से रामगढ़ के लिए रवाना हो गए.