ETV Bharat / state

Ramgarh bypoll: अन्नपूर्णा देवी ने रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की जीत का किया दावा, कहा- हेमंत सरकार से राज्य की जनता त्रस्त - Jharkhand news

रामगढ़ उपचुनाव में मतदान खत्म हो गया है. इसके बाद कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस सीट पर आजसू के जीत का दावा किया है. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण कौशल केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थीं.

Annapurna Devi claims victory of NDA
Annapurna Devi
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:05 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रामगढ़ उपचुनाव मे एनडीए की जीत का दावा किया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल से जनता त्रस्त है, ऐसे में एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत तय है. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओर से मुक्त कौशल केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पीएम मोदी के मन की बात में कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहा प्रेरित

एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अन्नपूर्णा देवी ने एनडीए की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव के प्रचार में उन्होंने कई बार क्षेत्र का दौरा किया था और लोगों का रुझान जाना जो एनडीए गठबंधन की ओर दिख रहा था. जिसका नतीजा हैं कि एक एक वोट एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में लोगों ने किया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है, जिससे राज्य की जनता त्रस्त हो गई है.

अन्नपूर्णा देवी कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण कौशल केंद्र का विधिवत रूप उद्घाटन. इस कौशल केंद्र के खुल जाने से ओपन यूनिवर्सिटी के तर्ज पर दूरस्थ स्कूली शिक्षा का लाभ छात्राओं को मिलेगा. इसके अलावा मुक्त कौशल केंद्र में छात्राओं को कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा. फिलहाल कोडरमा के कौशल केंद्र में कंप्यूटर शिक्षा और टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं को रोजगार का भी लाभ मिल सके.

इस कौशल केंद्र में प्रशिक्षण के लिए 50 छात्रों का नामांकन किया गया है. जहां बीपीएल छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. पूरे देश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान का तीसरा केंद्र है, जो कोडरमा में खोला गया है. इस संस्थान के माध्यम से 108 ट्रेंड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. कौशल केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नामांकित छात्राओं को अतिथियों के द्वारा स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्कूल और इस स्किल के साथ-साथ पढ़ाई और कमाई की सोच के साथ इन केंद्रों को खोला जा रहा है. केंद्र के खुल जाने से रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा और आने वाले समय में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा.

देखें वीडियो

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रामगढ़ उपचुनाव मे एनडीए की जीत का दावा किया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल से जनता त्रस्त है, ऐसे में एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत तय है. अन्नपूर्णा देवी कोडरमा में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की ओर से मुक्त कौशल केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: पीएम मोदी के मन की बात में कोडरमा के लक्ष्मीपुर गांव का जिक्र, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रहा प्रेरित

एक शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अन्नपूर्णा देवी ने एनडीए की जीत को सुनिश्चित बताया. उन्होंने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव के प्रचार में उन्होंने कई बार क्षेत्र का दौरा किया था और लोगों का रुझान जाना जो एनडीए गठबंधन की ओर दिख रहा था. जिसका नतीजा हैं कि एक एक वोट एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में लोगों ने किया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है, जिससे राज्य की जनता त्रस्त हो गई है.

अन्नपूर्णा देवी कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण कौशल केंद्र का विधिवत रूप उद्घाटन. इस कौशल केंद्र के खुल जाने से ओपन यूनिवर्सिटी के तर्ज पर दूरस्थ स्कूली शिक्षा का लाभ छात्राओं को मिलेगा. इसके अलावा मुक्त कौशल केंद्र में छात्राओं को कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ा भी जाएगा. फिलहाल कोडरमा के कौशल केंद्र में कंप्यूटर शिक्षा और टेलरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं को रोजगार का भी लाभ मिल सके.

इस कौशल केंद्र में प्रशिक्षण के लिए 50 छात्रों का नामांकन किया गया है. जहां बीपीएल छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा प्रशिक्षण के बाद उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा. पूरे देश में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान का तीसरा केंद्र है, जो कोडरमा में खोला गया है. इस संस्थान के माध्यम से 108 ट्रेंड में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. कौशल केंद्र के उद्घाटन के मौके पर नामांकित छात्राओं को अतिथियों के द्वारा स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया गया. मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्कूल और इस स्किल के साथ-साथ पढ़ाई और कमाई की सोच के साथ इन केंद्रों को खोला जा रहा है. केंद्र के खुल जाने से रोजगार के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखने वाले छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा और आने वाले समय में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.