कोडरमाः जिले को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीली क्रांति की शुरुआत की जाएगी. कोडरमा पहुंचे कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कोडरमा के तिलैया डैम जलाशय में 160 केज का निर्माण किया जाएगा. इसके जरिए मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में जिले को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू की जाएगी.
कृषि कानून में संशोधन करने की मांग
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे थे. कोडरमा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश अडानी और अंबानी के हाथों बिक चुका है. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि वे किसानों के दर्द को समझे और कृषि कानून में संशोधन करें.
इसे भी पढ़ें- रांची: प्रदीप कुमार झामुमो से निष्कासित, नहीं दिया था स्पष्टीकरण
विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक
वहीं, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि पशुपालन के साथ-साथ किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. फिलहाल लाखों किसानों का ऋण माफी का फैसला सरकार ने लिया है. जिससे किसानों की आर्थिक क्षति की भरपाई हो सकेगी. कोडरमा पहुंचने के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उपायुक्त समेत जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की.