ETV Bharat / state

Koderma Administration Action on Illegal Quarry: अवैध ब्लू स्टोन की खदानों पर छापा, पत्थर माफिया में हड़कंप - झारखंड न्यूज

कोडरमा जिला प्रशासन ने अवैध ब्लू स्टोन उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. जिला में लोकाई के जंगलों में ब्लू स्टोन की कई खदानों को प्रशासन की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया.

Administration action against illegal blue stone quarrying in Koderma
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 2:21 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमाः जिला में अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने लोकाई स्थित ब्लू स्टोन की खदानों पर छापा मारा है. कोडरमा के झरीटांड़ इंदरवा के इलाके में बड़े पैमाने पर ब्लू स्टोन पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है. खदान का यह इलाका कई एकड़ में फैला हुआ है और यहाँ छोटी-बड़ी ब्लू स्टोन की सैकड़ों खदानों से पत्थर माफिया अवैध रूप से उत्खनन करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Mining Department Raid In Khunti: खूंटी की कारो नदी घाट पर डंप 1.70 लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त, 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इंदरवा इलाके में ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध उत्खनन की जानकारी कोडरमा जिला प्रशासन को थी. लेकिन जब भी प्रशासन इस इलाके में छापेमारी के लिए जाती थी, ग्रामीणों का विरोध प्रशासन को झेलना पड़ता था. जिससे छापेमारी की कार्रवाई नहीं हो पाती थी और प्रशासन की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता था. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने रणनीति के तहत यहां कार्रवाई की, इसमें वाइल्ड लाइफ हजारीबाग की टीम को भी शामिल किया गया.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाईः इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में वन विभाग और जिला बल के पुलिसकर्मी मौके पर जमे हुए हैं. कोडरमा के लोकाई स्थित ब्लू स्टोन की खदानों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चल रही है. सुरक्षा बलों ने यहां से अवैध उत्खनन में लगे जनरेटर, पंप सेट को जब्त किया है. इसके अलावा खनन से जुड़े सामान को खंगाला जा रहा है, इसमें जो ले जाने लायक नहीं हैं उन्हें वहीं पर नष्ट किया जा रहा है.

दो दिन तक चलेगी कार्रवाईः जिला प्रशासन की यह कार्रवाई अगले दो दिनों तक चलती रहेगी. प्रशासन इन अवैध उत्खनन वाले इलाकों को भरने की तैयारी में है ताकि भविष्य में यहां से अवैध उत्खनन नहीं किया जा सके. बता दें कि कोडरमा का लोकाई स्थित ब्लू स्टोन का खदान घने जंगलों में मौजूद है और यहां काले पत्थरों में से ब्लू स्टोन निकाला जाता है. इन ब्लू स्टोन को राजस्थान की मंडियों में भेजा जाता है. इन पत्थरों की कीमत लाखों में है और राजस्थान की मंडियों में इसकी काफी डिमांड भी है. जानकारी के अनुसार ब्लू स्टोन पत्थर सिर्फ कोडरमा के लोकाई इलाके में ही पाया जाता है.

देखें पूरी खबर

कोडरमाः जिला में अवैध उत्खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने लोकाई स्थित ब्लू स्टोन की खदानों पर छापा मारा है. कोडरमा के झरीटांड़ इंदरवा के इलाके में बड़े पैमाने पर ब्लू स्टोन पत्थरों का अवैध उत्खनन किया जाता रहा है. खदान का यह इलाका कई एकड़ में फैला हुआ है और यहाँ छोटी-बड़ी ब्लू स्टोन की सैकड़ों खदानों से पत्थर माफिया अवैध रूप से उत्खनन करते हैं.

इसे भी पढ़ें- Mining Department Raid In Khunti: खूंटी की कारो नदी घाट पर डंप 1.70 लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त, 10 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इंदरवा इलाके में ब्लू स्टोन पत्थर के अवैध उत्खनन की जानकारी कोडरमा जिला प्रशासन को थी. लेकिन जब भी प्रशासन इस इलाके में छापेमारी के लिए जाती थी, ग्रामीणों का विरोध प्रशासन को झेलना पड़ता था. जिससे छापेमारी की कार्रवाई नहीं हो पाती थी और प्रशासन की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता था. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने रणनीति के तहत यहां कार्रवाई की, इसमें वाइल्ड लाइफ हजारीबाग की टीम को भी शामिल किया गया.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाईः इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में वन विभाग और जिला बल के पुलिसकर्मी मौके पर जमे हुए हैं. कोडरमा के लोकाई स्थित ब्लू स्टोन की खदानों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चल रही है. सुरक्षा बलों ने यहां से अवैध उत्खनन में लगे जनरेटर, पंप सेट को जब्त किया है. इसके अलावा खनन से जुड़े सामान को खंगाला जा रहा है, इसमें जो ले जाने लायक नहीं हैं उन्हें वहीं पर नष्ट किया जा रहा है.

दो दिन तक चलेगी कार्रवाईः जिला प्रशासन की यह कार्रवाई अगले दो दिनों तक चलती रहेगी. प्रशासन इन अवैध उत्खनन वाले इलाकों को भरने की तैयारी में है ताकि भविष्य में यहां से अवैध उत्खनन नहीं किया जा सके. बता दें कि कोडरमा का लोकाई स्थित ब्लू स्टोन का खदान घने जंगलों में मौजूद है और यहां काले पत्थरों में से ब्लू स्टोन निकाला जाता है. इन ब्लू स्टोन को राजस्थान की मंडियों में भेजा जाता है. इन पत्थरों की कीमत लाखों में है और राजस्थान की मंडियों में इसकी काफी डिमांड भी है. जानकारी के अनुसार ब्लू स्टोन पत्थर सिर्फ कोडरमा के लोकाई इलाके में ही पाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.