कोडरमा: पंचायत चुनाव में किसी स्तर पर कोई कोताही नहीं हो. इसको लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन खुद गंभीरता से मॉनेटरिंग कर रहे हैं. मॉनेटरिंग के दौरान ही उपायुक्त ने तीन शिक्षकों को लापरवाही करते पकड़ा, जिनपर निलबंन की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ेंःकोडरमा में पंचायत चुनावः नामांकन प्रक्रिया तेज, अब तक 25 प्रत्याशियों दाखिल किया पर्चा
उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना था. इसको लेकर बूथ स्तर पर जिम्मेदारी दी गई. कई स्कूलों में बनाये गए बूथों पर संबंधित प्राचार्य और शिक्षकों को जिम्मेवारी दी थी. लेकिन निर्देश के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई. इसमें चंदवारा के मध्य विद्यालय बेंदी, मध्य विद्यालय मदनगुंडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा, राजकीय मध्य विद्यालय घुटीटांड और मध्य विद्यालय बाराडीह शामिल है.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को चुनावी कार्य मे सहयोग नहीं करने के लिए निलंबन की कार्रवाई की है. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में जिला प्रशासन की मदद करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी.