ETV Bharat / state

अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ कारवाई, 2 फैक्ट्री सील, कारोबारियों में हड़कंप - कोडरमा में माइका कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

कोडरमा में अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई दो दिनों से जारी है. शनिवार को प्रशासन ने दो माइका कंपनियों को सील किया है. जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि फिलहाल जिले में माइका का कारोबार करने के लिए किसी को भी लाइसेंस प्राप्त नहीं है. सभी जगह अवैध कारोबार किया जा रहा है.

illegal mica factories in koderma
अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ कारवाई
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:54 PM IST

कोडरमा: जिले में अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की टीम छापेमारी अभियान में जुट गई है. लगातार दो दिनों से दो अलग-अलग इलाकों में माइका प्रोसेसिंग और माइका भंडारण की दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. जहां शुक्रवार को चंदवारा थाना क्षेत्र में चल रहे कृष्णा मोदी के माइका फैक्ट्री को सील किया गया, तो वहीं शनिवार को झुमरी तिलैया शहर में केदारनाथ रामगोपाल एंड संस माइका कंपनी को भी सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

एसडीओ विजय वर्मा की अगुवाई में पहुंची टास्क फोर्स की टीम को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध माइका मिले हैं. इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध भंडारण किया गया था और उसकी प्रोसेसिंग कर उसे बाजारों में भेजा जा रहा था. छापेमारी के लिए पहुंचे एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध कारोबार किया जा रहा था. बहरहाल लाइसेंस से संबंधित कागजात मांगे जाने पर फैक्ट्री संचालक ने किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया.

ये भी पढ़ें- तस्वीरें कुछ कहती हैं! कोरोना काल में पेंटिग बता रही जिंदगी की बात

वहीं जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि टास्क फोर्स की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में माइका का कारोबार करने के लिए किसी को भी लाइसेंस प्राप्त नहीं है. सभी जगह अवैध कारोबार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बता दें कि अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ प्रशासन की इस कार्रवाई से माइका कारोबारियों में हड़कंप मचा है. जिले में 100 से ज्यादा अवैध रूप से माइका प्रोसेसिंग की फैक्ट्रियां संचालित हो रही है.

कोडरमा: जिले में अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ खनन टास्क फोर्स की टीम छापेमारी अभियान में जुट गई है. लगातार दो दिनों से दो अलग-अलग इलाकों में माइका प्रोसेसिंग और माइका भंडारण की दो फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. जहां शुक्रवार को चंदवारा थाना क्षेत्र में चल रहे कृष्णा मोदी के माइका फैक्ट्री को सील किया गया, तो वहीं शनिवार को झुमरी तिलैया शहर में केदारनाथ रामगोपाल एंड संस माइका कंपनी को भी सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

एसडीओ विजय वर्मा की अगुवाई में पहुंची टास्क फोर्स की टीम को इस फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध माइका मिले हैं. इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध भंडारण किया गया था और उसकी प्रोसेसिंग कर उसे बाजारों में भेजा जा रहा था. छापेमारी के लिए पहुंचे एसडीओ विजय वर्मा ने बताया कि इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर माइका का अवैध कारोबार किया जा रहा था. बहरहाल लाइसेंस से संबंधित कागजात मांगे जाने पर फैक्ट्री संचालक ने किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया.

ये भी पढ़ें- तस्वीरें कुछ कहती हैं! कोरोना काल में पेंटिग बता रही जिंदगी की बात

वहीं जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि टास्क फोर्स की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिले में माइका का कारोबार करने के लिए किसी को भी लाइसेंस प्राप्त नहीं है. सभी जगह अवैध कारोबार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. बता दें कि अवैध माइका के कारोबार के खिलाफ प्रशासन की इस कार्रवाई से माइका कारोबारियों में हड़कंप मचा है. जिले में 100 से ज्यादा अवैध रूप से माइका प्रोसेसिंग की फैक्ट्रियां संचालित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.