कोडरमाः जिला में अवैध क्रशर यूनिट ध्वस्त किए गए हैं. प्रशासन की मनाही के बावजूद इको सेंसिटिव जोन में अवैध रूप से क्रशर यूनिट का संचालन हो रहा था. जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन क्रशर यूनिट को तोड़ा (Action against illegal stone business) गया.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में क्रशरों का अवैध संचालन करने वालों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 26 क्रशर सील
कोडरमा में अवैध पत्थर व्यवसाय (illegal stone business in Koderma) और अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. नवलसाही थाना क्षेत्र के खरखार में अवैध रूप से संचालित तीन क्रेशर यूनिट को ध्वस्त कर दिया गया है. जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक में अवैध पत्थर के कारोबार के खिलाफ नकेल कसने को लेकर रणनीति बनाई गयी थी. इसके तहत खनन पदाधिकारी दरोगी राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी के बीच क्रशर इकाईयों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त (Illegal crusher unit demolished) किया गया. जिला खनन पदाधिकारी दरोगी राय ने बताया कि खनन टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर चिन्हित क्रेशर इकाइयों को तोड़ा जा रहा है. ऐसे यूनिट को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा है और इनके संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है.
यहां बता दें कि जिन इलाकों में यह क्रशर इकाई संचालित किए जा रहे थे, वो इलाका इको सेंसिटिव जोन (eco sensitive zone) के रूप में चिन्हित किया जा चुका है. यहां पर संचालित क्रशर यूनिट के लाइसेंस को रद्द भी कर दिया गया था. लेकिन यहां अवैध रूप से यूनिट का लगातार संचालन किया जा रहा था. खनन विभाग की ओर से डोमचांच और नवलसाही में इको सेंसिटिव जोन के रूप में चिन्हित इलाकों से लगातार क्रशर यूनिट हटाए जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन की मनाही के बावजूद कई लोग अवैध रूप से क्रशर इकाइयों का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में इनके खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है.