ETV Bharat / state

कोडरमा: खदान में ड्रिल करने के दौरान गिरा पत्थर, हादसे में एक मजदूर की मौत - कोडरमा में पत्थर खदान में हादसा

कोडरमा में जमडीहा में संचालित एक पत्थर खदान में हादसा हो गया. खदान में ड्रिल करने के दौरान पत्थर गिर गया जिससे एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

incident in a stone mine
पत्थर खदान में मजदूर की मौत
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:29 PM IST

कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के चमारो स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जमडीहा में संचालित एक पत्थर खदान में हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान नरेश सिंह के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल मजदूर बच्चेडीह का रहने वाला है.

पत्थर ड्रिल करने के दौरान हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर खदान में ड्रिल का काम करते थे. बुधवार को दोनों मजदूर ट्रैक्टर लेकर खदान में ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान से पत्थरों का मलबा दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया. मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई. खदान में काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया. मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाकर मामला शांत कराया. घायल मजदूर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि खदान वैध या अवैध.

कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के चमारो स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास जमडीहा में संचालित एक पत्थर खदान में हादसा हो गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान नरेश सिंह के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल मजदूर बच्चेडीह का रहने वाला है.

पत्थर ड्रिल करने के दौरान हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मजदूर खदान में ड्रिल का काम करते थे. बुधवार को दोनों मजदूर ट्रैक्टर लेकर खदान में ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. इसी दौरान खदान से पत्थरों का मलबा दोनों मजदूरों के ऊपर गिर गया. मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई. खदान में काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने आकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया. मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाकर मामला शांत कराया. घायल मजदूर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि खदान वैध या अवैध.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.