कोडरमा: जिले में भले ही कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा हो, लेकिन इस संक्रमण के खिलाफ जीत हासिल करने वाले लोगों की तादाद में बढ़ रही है. कोडरमा जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. होली फैमिली में बने कोविड-19 अस्पताल से एक साथ 32 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण का कुल मामला 158 है, जिसमें 116 लोग अब तक स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.
कोडरमा के होली फैमिली में बने कोविड अस्पताल से एक साथ 32 संक्रमित मरीजों को एक साथ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज करने के दौरान उपायुक्त रमेश घोलप के अलावा जिले के कई आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही. स्वस्थ हो चुके लोगों को घर रवाना करने से पहले उन पर फूल बरसाए गए और ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया गया.
इसे भी पढे़ं:- दुकानों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन, मास्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बाद ग्राहकों को मिल रहा प्रवेश
उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि एक साथ 32 संक्रमित लोगों का स्वस्थ होना कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों के मनोबल को ऊंचा करता है और यह जिले के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में डोमचांच प्रखंड के 12, चंदवारा प्रखंड के 9, जयनगर प्रखंड के 8 और कोडरमा प्रखंड के 3 लोग शामिल हैं. वहीं स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एक मरीज ने बताया कि कोविड अस्पताल में घर जैसा माहौल है और बेहतर देखभाल के साथ खाने-पीने का भी बेहतर इंतजाम होने के कारण संक्रमित मरीज जल्दी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं.