ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 3 संक्रमितों की मौत - कोडरमा में कोरोना संक्रमण

3 दिन में 340 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के अलावा नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 200 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. 3 संक्रमितों की मौत और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया.

3 corona infected died within 24 hours in Koderma
कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 3 कोरोना संक्रमितों की मौत
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:55 PM IST

कोडरमा: जिले के डोमचांच स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में एक ही दिन में 3 संक्रमितों की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. यहां 2 संक्रमित महिलाओं की मौत कोविड अस्पताल में हो गई, तो वहीं तिलैया के ही रहने वाले एक अन्य संक्रमित व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में हुई.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

वहीं, दूसरी तरफ पिछले 3 दिन में 340 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के अलावा नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 200 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. 3 संक्रमितों की मौत और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया.

डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद

एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं, वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां भर्ती संक्रमितों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं, जहां डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद है. वहीं, अन्य सुविधाओं का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ तीनों मृतक के शवों का कोविड प्रोटोकोल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

कोडरमा: जिले के डोमचांच स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में एक ही दिन में 3 संक्रमितों की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. यहां 2 संक्रमित महिलाओं की मौत कोविड अस्पताल में हो गई, तो वहीं तिलैया के ही रहने वाले एक अन्य संक्रमित व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में हुई.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- कोरोना का खौफः कोविड मरीज का शव दफनाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

वहीं, दूसरी तरफ पिछले 3 दिन में 340 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि होने से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के अलावा नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 200 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. 3 संक्रमितों की मौत और संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीओ मनीष कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां सुविधाओं का जायजा लिया.

डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद

एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं, वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां भर्ती संक्रमितों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं, जहां डॉक्टरों की टीम 24 घंटे मौजूद है. वहीं, अन्य सुविधाओं का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ तीनों मृतक के शवों का कोविड प्रोटोकोल के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.