कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पूरनाडीह में पत्थर खदान में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के आक्रोश में लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- धनबादः BJP विधायक को जान का खतरा, गुमनाम पत्र ने फैलाई सनसनी
दरअसल ट्रक लेकर दो लोग पत्थर खदान में पत्थर लोड करने के लिए उतरे थे और पत्थर खदान से ऊपर आने के क्रम में ट्रक पलट गई. इस घटना में ट्रक के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि ट्रक में बैठे दूसरे शख्स की मौत इलाज के दौरान हो गई. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना में मारे गए दोनों लोग स्थानीय हैं और उनके परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.