ETV Bharat / state

कोडरमा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, राज्य के 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम - Jharkhand News

कोडरमा में 17वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार, 3 जून से हुआ. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में गुमला और सिमडेगा को छोड़कर झारखंड के सभी जिले हिस्सा लेगें. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को राज्य स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा.

Kabaddi Competition in Koderma
Kabaddi Competition in Koderma
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:12 AM IST

कोडरमा: 17वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा में किया गया है. झुमरी तिलैया के सीएचएस स्कूल ग्राउंड में शुक्रवार की रात से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (Jharkhand State Kabaddi Competition) का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में गुमला और सिमडेगा को छोड़कर राज्य के सभी जिलो की टीमें हिस्सा ले रही है. इसके अलावा इस कबड्डी प्रतियोगिता में बोकारो स्टील सिटी और टाटा स्टील की टीमें भी अपना दमखम दिखाएगी.

इसे भी पढ़ें: डिसेबल टी-20 सीरीज के लिए रांची के विशाल नायक का टीम इंडिया में चयन, नेपाल में दिखाएंगे जलवा

बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य स्तरीय टीम में होंगे शामिल: झुमरी तिलैया के सीएचएस स्कूल मैदान में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में संपन्न कराया जा रहा है. कबड्डी टूर्नामेंट के लिए 3 अलग-अलग कोर्ट बनाए गए हैं, जहां प्रतियोगिता के सभी मैच खेले जा रहे हैं. कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन (Koderma District Kabaddi Association) इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. झारखंड स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (Jharkhand State Kabaddi Association) के जनरल सेक्रेटरी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बालकों की 26 और बालिकाओं की 20 टीम के तकरीबन 700 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा. आयोजन को लेकर कोडरमा कबड्डी एसोसिएशन उत्साहित है और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

देखें पूरी खबर



गौरतलब है कि कोडरमा जिले में पहली बार दूधिया रोशनी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ कबड्डी के खिलाड़ी उत्साहित हैं बल्कि दूसरे खिलाड़ी भी एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रहें हैं.

कोडरमा: 17वीं झारखंड राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा में किया गया है. झुमरी तिलैया के सीएचएस स्कूल ग्राउंड में शुक्रवार की रात से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता (Jharkhand State Kabaddi Competition) का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता में गुमला और सिमडेगा को छोड़कर राज्य के सभी जिलो की टीमें हिस्सा ले रही है. इसके अलावा इस कबड्डी प्रतियोगिता में बोकारो स्टील सिटी और टाटा स्टील की टीमें भी अपना दमखम दिखाएगी.

इसे भी पढ़ें: डिसेबल टी-20 सीरीज के लिए रांची के विशाल नायक का टीम इंडिया में चयन, नेपाल में दिखाएंगे जलवा

बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्य स्तरीय टीम में होंगे शामिल: झुमरी तिलैया के सीएचएस स्कूल मैदान में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता दूधिया रोशनी में संपन्न कराया जा रहा है. कबड्डी टूर्नामेंट के लिए 3 अलग-अलग कोर्ट बनाए गए हैं, जहां प्रतियोगिता के सभी मैच खेले जा रहे हैं. कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन (Koderma District Kabaddi Association) इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. झारखंड स्टेट कबड्डी एसोसिएशन (Jharkhand State Kabaddi Association) के जनरल सेक्रेटरी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि बालकों की 26 और बालिकाओं की 20 टीम के तकरीबन 700 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय टीम में शामिल किया जाएगा. आयोजन को लेकर कोडरमा कबड्डी एसोसिएशन उत्साहित है और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

देखें पूरी खबर



गौरतलब है कि कोडरमा जिले में पहली बार दूधिया रोशनी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ कबड्डी के खिलाड़ी उत्साहित हैं बल्कि दूसरे खिलाड़ी भी एक दूसरे से आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.