ETV Bharat / state

छोटे कद की थी प्रेमिकाः गांव वालों के चिढ़ाने पर प्रेमी ने कर दिया लड़की का कत्ल - murder news

खूंटी में एक युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी. वजह बस इतनी थी कि आरोपी की प्रेमिका छोटे कद की थी और गांव वाले उसे लेकर लड़के को अक्सर चिढ़ाते रहते थे.

youth killed his girlfriend in Khunti
youth killed his girlfriend in Khunti
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:51 PM IST

खूंटीः एक छोटी-सी वजह कितना खौफनाक रूप ले सकती है. इसकी बानगी दिखी खूंटी में, जहां एक प्रेमी अजीत गाड़ी ने अपनी प्रेमिका की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी. इसके पीछे इतनी सी वजह थी कि प्रेमिका अजीत से शादी करना चाहती थी, लेकिन गांव वाले लड़की के छोटे कद को लेकर अजीत को ताना मारते थे. इससे आजीज आकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बेरहमी से कर दी पत्नी और बेटी की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आते ही ट्रक के सामने कूदकर दे दी जान

खूंटी थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला 5 अक्टूबर 2021 का है. खूंटी थाना के नेयलडीह जंगल में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद 6 अक्टूबर को खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में युवती की पहचान तुपुदाना थाना क्षेत्र के दुन्दु दरहाटोली निवासी स्वर्गीय मांगू तिरकी की पुत्री अंजलि तिर्की के रूप में की गई.

जानकारी देते एसडीपीओ

डीएसपी ने बताया कि अजीत ने अपनी प्रेमिका को इसलिए मार दिया क्योंकि अंजली शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बना रही थी. जबकि गांव वाले प्रेमी अजीत को प्रेमिका के छोटे कद को लेकर लगातार ताना मार रहे थे कि ढेबकी (नाटी या छोटे कद) से शादी करोगे. इस बात को लेकर प्रेमी अजीत कई दिनों से असमंजस में था कि क्या करे. एक दिन अजीत ने अपनी प्रेमिका को खूंटी के जंगल बुलाया जहां दोनों काफी देर तक साथ रहे. उसके बाद अजीत ने प्रेमिका के बैग में रखे सारे कपड़े को बाहर निकाला और जला दिया. प्रेमिका के पूछे जाने पर अजीत ने कहा कि वो नए कपड़े खरीद देगा. उसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और जंगल से अजीत फरार हो गया.

youth-killed-his-girlfriend-in-khunti
बरामद हथियार और मोबाइल फोन

थाना में शिकायत आने के बाद खूंटी पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया और छापामारी अभियान के क्रम में मृत युवती अंजलि के प्रेमी अजीत गाड़ी को उसके गांव दुन्दू दरहाटोली से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हत्यारोपी अजीत गाड़ी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मृतका का मोबाइल और आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया. छापामारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि विश्वजीत ठाकुर और खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

खूंटीः एक छोटी-सी वजह कितना खौफनाक रूप ले सकती है. इसकी बानगी दिखी खूंटी में, जहां एक प्रेमी अजीत गाड़ी ने अपनी प्रेमिका की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी. इसके पीछे इतनी सी वजह थी कि प्रेमिका अजीत से शादी करना चाहती थी, लेकिन गांव वाले लड़की के छोटे कद को लेकर अजीत को ताना मारते थे. इससे आजीज आकर प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका का कत्ल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बेरहमी से कर दी पत्नी और बेटी की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आते ही ट्रक के सामने कूदकर दे दी जान

खूंटी थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला 5 अक्टूबर 2021 का है. खूंटी थाना के नेयलडीह जंगल में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद 6 अक्टूबर को खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में युवती की पहचान तुपुदाना थाना क्षेत्र के दुन्दु दरहाटोली निवासी स्वर्गीय मांगू तिरकी की पुत्री अंजलि तिर्की के रूप में की गई.

जानकारी देते एसडीपीओ

डीएसपी ने बताया कि अजीत ने अपनी प्रेमिका को इसलिए मार दिया क्योंकि अंजली शादी के लिए प्रेमी पर दबाव बना रही थी. जबकि गांव वाले प्रेमी अजीत को प्रेमिका के छोटे कद को लेकर लगातार ताना मार रहे थे कि ढेबकी (नाटी या छोटे कद) से शादी करोगे. इस बात को लेकर प्रेमी अजीत कई दिनों से असमंजस में था कि क्या करे. एक दिन अजीत ने अपनी प्रेमिका को खूंटी के जंगल बुलाया जहां दोनों काफी देर तक साथ रहे. उसके बाद अजीत ने प्रेमिका के बैग में रखे सारे कपड़े को बाहर निकाला और जला दिया. प्रेमिका के पूछे जाने पर अजीत ने कहा कि वो नए कपड़े खरीद देगा. उसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और जंगल से अजीत फरार हो गया.

youth-killed-his-girlfriend-in-khunti
बरामद हथियार और मोबाइल फोन

थाना में शिकायत आने के बाद खूंटी पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी अभियान चलाया और छापामारी अभियान के क्रम में मृत युवती अंजलि के प्रेमी अजीत गाड़ी को उसके गांव दुन्दू दरहाटोली से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हत्यारोपी अजीत गाड़ी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, मृतका का मोबाइल और आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया. छापामारी अभियान में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि विश्वजीत ठाकुर और खूंटी थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.