ETV Bharat / state

लकड़ी तस्करों ने वनकर्मी को कुचलने की कोशिश की, लकड़ी लदा पिकअप वाहन जब्त, ड्राइवर फरार - डीएफओ खूंटी

खूंटी के मुरहु जीवन टोली के पास अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ निकले वनरक्षी को एक वाहन रौंदते हुए भाग गया. सहयोगियों ने वाहन का पीछा कर उसे जब्त तो कर लिया. लेकिन वाहन का ड्राइवर जंगल का फायदा उठाकर भाग गया. वनरक्षी कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

Wood smugglers tried to kill forest worker in khunti
खूंटी: लकड़ी तस्करों ने वनकर्मी को कुचलने की कोशिश की, लकड़ी लदा पिकअप वाहन जब्त, ड्राइवर फरार
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:25 PM IST

खूंटी: जिले में बालू और लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हैं. माफिया के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई करता आया है लेकिन जिले में दूसरी बार ऐसी घटना घटी जहां माफियाओं ने वनरक्षी को जान से मारने की कोशिश की है. पहले एक घटना इसी टीम के साथ घटी थी. लेकिन उस वक्त किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इस बार वनरक्षी वाहन की चपेट में आ गया. वाहन को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: ट्रक समेत 56 अवैध लकड़ी का बोटा जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई

देखें पूरी खबर

डीएफओ ने दी जानकारी

जिले के डीएफओ (DFO) ने बताया कि अवैध सखुवा चौखट लदे एक पिकअप वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है. वाहन में 99 पीस सखुआ चीरा लदा था. खूंटी वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु के रास्ते तस्कर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम मुरहु के रास्ते अपना अभियान चला रही थी.

Wood smugglers tried to kill forest worker in khunti
वनरक्षी वाहन क्षतिग्रस्त

क्या है पूरा मामला?

जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु जीवनटोला के पास वन विभाग की टीम ने हाथ देकर वाहन को रोकना चाहा, लेकिन लकड़ी लदे वाहन ने तेज गति से वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पर गाड़ी चला दी और फरार हो गया. विभाग की टीम ने आगे जाकर अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. वन विभाग की टीम के घायल सदस्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ही रेफर कर दिया गया है. छापेमारी अभियान में फोरेस्टर विनानंद राय, ओम प्रकाश, जुनुल होरो और गिरिजानंद शाहदेव शामिल रहे.

खूंटी: जिले में बालू और लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हैं. माफिया के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई करता आया है लेकिन जिले में दूसरी बार ऐसी घटना घटी जहां माफियाओं ने वनरक्षी को जान से मारने की कोशिश की है. पहले एक घटना इसी टीम के साथ घटी थी. लेकिन उस वक्त किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इस बार वनरक्षी वाहन की चपेट में आ गया. वाहन को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: ट्रक समेत 56 अवैध लकड़ी का बोटा जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई

देखें पूरी खबर

डीएफओ ने दी जानकारी

जिले के डीएफओ (DFO) ने बताया कि अवैध सखुवा चौखट लदे एक पिकअप वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है. वाहन में 99 पीस सखुआ चीरा लदा था. खूंटी वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु के रास्ते तस्कर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम मुरहु के रास्ते अपना अभियान चला रही थी.

Wood smugglers tried to kill forest worker in khunti
वनरक्षी वाहन क्षतिग्रस्त

क्या है पूरा मामला?

जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु जीवनटोला के पास वन विभाग की टीम ने हाथ देकर वाहन को रोकना चाहा, लेकिन लकड़ी लदे वाहन ने तेज गति से वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पर गाड़ी चला दी और फरार हो गया. विभाग की टीम ने आगे जाकर अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. वन विभाग की टीम के घायल सदस्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ही रेफर कर दिया गया है. छापेमारी अभियान में फोरेस्टर विनानंद राय, ओम प्रकाश, जुनुल होरो और गिरिजानंद शाहदेव शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.