खूंटी: जिले में बालू और लकड़ी माफिया काफी सक्रिय हैं. माफिया के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई करता आया है लेकिन जिले में दूसरी बार ऐसी घटना घटी जहां माफियाओं ने वनरक्षी को जान से मारने की कोशिश की है. पहले एक घटना इसी टीम के साथ घटी थी. लेकिन उस वक्त किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था. इस बार वनरक्षी वाहन की चपेट में आ गया. वाहन को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुरहू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा: ट्रक समेत 56 अवैध लकड़ी का बोटा जब्त, वन विभाग ने की कार्रवाई
डीएफओ ने दी जानकारी
जिले के डीएफओ (DFO) ने बताया कि अवैध सखुवा चौखट लदे एक पिकअप वाहन को वन विभाग ने जब्त किया है. वाहन में 99 पीस सखुआ चीरा लदा था. खूंटी वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु के रास्ते तस्कर आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम मुरहु के रास्ते अपना अभियान चला रही थी.
![Wood smugglers tried to kill forest worker in khunti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12803192_im.jpg)
क्या है पूरा मामला?
जंगल से अवैध लकड़ी लेकर मुरहु जीवनटोला के पास वन विभाग की टीम ने हाथ देकर वाहन को रोकना चाहा, लेकिन लकड़ी लदे वाहन ने तेज गति से वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पर गाड़ी चला दी और फरार हो गया. विभाग की टीम ने आगे जाकर अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. वन विभाग की टीम के घायल सदस्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ही रेफर कर दिया गया है. छापेमारी अभियान में फोरेस्टर विनानंद राय, ओम प्रकाश, जुनुल होरो और गिरिजानंद शाहदेव शामिल रहे.