ETV Bharat / state

खूंटी: भतीजे ने डायन बताकर चाची की कर दी हत्या - हत्‍या में प्रयुक्‍त टांगी बरामद

खूंटी में डायन बताकर हत्या करने का एक मामला सामने आया है. एक भतीजे ने अपनी चाची पर डायन का आरोप लगाकर टांगी से वार कर हत्या कर दी. हत्यारे भतीजे ने थाना में सरेंडर कर दिया है.

हत्‍या में प्रयुक्‍त टांगी
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:16 PM IST

खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के होटोर गांव में डायन के संदेह में हत्या करने का मामला सामने आया है. भतीजे ने अपनी चाची को डायन के संदेह में टांगी से वार कर हत्या कर दी.

शुक्रवार को हुई मौत

दो दिन पूर्व भतीजे ने चाची पर डायन का आरोप लगाकर टांगी से वार किया था. घायलावस्था में महिला को घर के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान घायल महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी.


थाने में जाकर किया सरेंडर
हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद ही तोरपा थाना में जाकर सरेंडर कर दिया और पुलिस वालों को चाची को मार डालने की जानकारी दी. तोरपा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि यह डायन का मामला है या कोई और विवाद. सभी पहलुओं पर जांच के बाद ही मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी भतीजे की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त टांगी बरामद कर लिया है.

खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के होटोर गांव में डायन के संदेह में हत्या करने का मामला सामने आया है. भतीजे ने अपनी चाची को डायन के संदेह में टांगी से वार कर हत्या कर दी.

शुक्रवार को हुई मौत

दो दिन पूर्व भतीजे ने चाची पर डायन का आरोप लगाकर टांगी से वार किया था. घायलावस्था में महिला को घर के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान घायल महिला की शुक्रवार को मौत हो गयी.


थाने में जाकर किया सरेंडर
हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद ही तोरपा थाना में जाकर सरेंडर कर दिया और पुलिस वालों को चाची को मार डालने की जानकारी दी. तोरपा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि यह डायन का मामला है या कोई और विवाद. सभी पहलुओं पर जांच के बाद ही मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आरोपी भतीजे की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त टांगी बरामद कर लिया है.

Intro:खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के होटोर गांव में डायन के आरोप में भतीजे ने चाची की टांगी से वार कर की हत्या, दो दिन पूर्व ही भतीजे ने चाची पर डायन का आरोप लगाकर वार किया था फिर घायलावस्था में चाची को घर के अन्य सदस्यों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन आज उसकी मौत हो गयी।

आरोपी भतीजे ने तोरपा थाने में जाकर किया सरेंडर। पुलिस मामले की कर रही पड़ताल, डायन का मामला है या कोई और विवाद, सभी पहलुओं पर तोरपा पुलिस कर रही जांच। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.