ETV Bharat / state

कम राशन मिलने की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने किया डीसी कार्यालय का घेराव, डीएसओ ने कार्रवाई का दिया आश्वासन - ration distribution

खूंटी में कम राशन की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय का घेराव किया. जिसके बाद उन्हें राशन मिलने का आश्वासन दिया गया है. डीएसओ ने कहा है कि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. Villagers seized Khunti DC office

villagers seized Khunti DC office
villagers seized Khunti DC office
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 9:11 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 10:09 PM IST

ग्रामीणों ने की कम राशन मिलने की शिकायत

खूंटी: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण कम राशन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और जिला प्रशासन से राशन मुहैया कराने की गुहार लगाई. गरीब असहाय ग्रामीण महिलाएं कम राशन के साथ विधवा पेंशन नहीं मिलने से नाराज थीं. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय का घेराव किया और बाद में डीसी को ज्ञापन सौंपकर राशन देने की मांग की.

यह भी पढ़ें: Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत

अधिकारी उस समय सकते में आ गए जब अचानक बड़ी संख्या में लोगों ने कलक्ट्रेट को घेर लिया. मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएसओ प्रमोद राम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा अनाज मिलेगा और संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.

अड़की प्रखंड के गायत्री महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कुजियांबा और आसपास के ग्रामीणों को तीन माह से कम का राशन दिया जा रहा था. इसकी शिकायत प्रखंड स्तर पर की गयी, लेकिन उन्हें कम राशन मिलता रहा. अंत में 250 से अधिक महिला-पुरुष डीसी कार्यालय पहुंच गये और राशन की गुहार लगाने लगे. लाभुकों ने बताया कि उनके राशन में चार से 12 किलो तक की कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.

मामले की जांच की जाएगी: इधर, डीएसओ प्रमोद राम ने कहा कि जिले ही नहीं पूरे राज्य में कम राशन की शिकायत मिल रही है. उन्होंने बताया कि डीलर का राशन पीएमजेडीवाई के माध्यम से बंटता था, जिसमें राशन बांटा गया था और उसे लाभुकों को राशन देना चाहिए था, लेकिन नहीं दे रहा है. डीएसओ ने कहा कि मैं खुद जाकर मामले की जांच करूंगा और संबंधित दुकानदार से स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों को जितना राशन मिलना चाहिए, उतना दिया जायेगा.

ग्रामीणों ने की कम राशन मिलने की शिकायत

खूंटी: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण कम राशन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और जिला प्रशासन से राशन मुहैया कराने की गुहार लगाई. गरीब असहाय ग्रामीण महिलाएं कम राशन के साथ विधवा पेंशन नहीं मिलने से नाराज थीं. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय का घेराव किया और बाद में डीसी को ज्ञापन सौंपकर राशन देने की मांग की.

यह भी पढ़ें: Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत

अधिकारी उस समय सकते में आ गए जब अचानक बड़ी संख्या में लोगों ने कलक्ट्रेट को घेर लिया. मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएसओ प्रमोद राम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा अनाज मिलेगा और संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.

अड़की प्रखंड के गायत्री महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कुजियांबा और आसपास के ग्रामीणों को तीन माह से कम का राशन दिया जा रहा था. इसकी शिकायत प्रखंड स्तर पर की गयी, लेकिन उन्हें कम राशन मिलता रहा. अंत में 250 से अधिक महिला-पुरुष डीसी कार्यालय पहुंच गये और राशन की गुहार लगाने लगे. लाभुकों ने बताया कि उनके राशन में चार से 12 किलो तक की कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.

मामले की जांच की जाएगी: इधर, डीएसओ प्रमोद राम ने कहा कि जिले ही नहीं पूरे राज्य में कम राशन की शिकायत मिल रही है. उन्होंने बताया कि डीलर का राशन पीएमजेडीवाई के माध्यम से बंटता था, जिसमें राशन बांटा गया था और उसे लाभुकों को राशन देना चाहिए था, लेकिन नहीं दे रहा है. डीएसओ ने कहा कि मैं खुद जाकर मामले की जांच करूंगा और संबंधित दुकानदार से स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों को जितना राशन मिलना चाहिए, उतना दिया जायेगा.

Last Updated : Sep 29, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.