खूंटी: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्रामीण कम राशन की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और जिला प्रशासन से राशन मुहैया कराने की गुहार लगाई. गरीब असहाय ग्रामीण महिलाएं कम राशन के साथ विधवा पेंशन नहीं मिलने से नाराज थीं. बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय का घेराव किया और बाद में डीसी को ज्ञापन सौंपकर राशन देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: Giridih News: नहीं मिला राशन तो कार्डधारियों ने पीडीएस संचालक को घेरा, काटा हुआ राशन देने के वादे पर दी राहत
अधिकारी उस समय सकते में आ गए जब अचानक बड़ी संख्या में लोगों ने कलक्ट्रेट को घेर लिया. मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएसओ प्रमोद राम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा अनाज मिलेगा और संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी.
अड़की प्रखंड के गायत्री महिला समिति द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान से कुजियांबा और आसपास के ग्रामीणों को तीन माह से कम का राशन दिया जा रहा था. इसकी शिकायत प्रखंड स्तर पर की गयी, लेकिन उन्हें कम राशन मिलता रहा. अंत में 250 से अधिक महिला-पुरुष डीसी कार्यालय पहुंच गये और राशन की गुहार लगाने लगे. लाभुकों ने बताया कि उनके राशन में चार से 12 किलो तक की कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.
मामले की जांच की जाएगी: इधर, डीएसओ प्रमोद राम ने कहा कि जिले ही नहीं पूरे राज्य में कम राशन की शिकायत मिल रही है. उन्होंने बताया कि डीलर का राशन पीएमजेडीवाई के माध्यम से बंटता था, जिसमें राशन बांटा गया था और उसे लाभुकों को राशन देना चाहिए था, लेकिन नहीं दे रहा है. डीएसओ ने कहा कि मैं खुद जाकर मामले की जांच करूंगा और संबंधित दुकानदार से स्पष्टीकरण के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लाभुकों को जितना राशन मिलना चाहिए, उतना दिया जायेगा.