खूंटी: राजधानी रांची से सटे बुंडू में दो दिन पहले पूर्व मंत्री राजा पीटर के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस कांड पर पुलिस अनुसंधान कर ही रही थी कि चोरों ने फिर से एक चोरी को अंजाम दे दिया.
दो चोरी
गुरुवार देर रात एनएच स्थित वाकरंगी केंद्र में चोरी की की गई है. वाकरंगी केंद्र से लैपटॉप, एलइडी सहित लाखों के सामान की चोरी हो गई. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वाकरंगी केंद्र में लगे एटीएम को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- ई-रिक्शा चालक परेशान, सरकार से भत्ता देने की लगाई गुहार
पुलिस जांच में जुटी
बुंडू में चोरी की दो बड़ी घटनाओं ने बुंडू पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. वहीं, बुंडू पुलिस का भी दावा है कि दोनों मामले का जल्द पर्दाफाश कर लिया जाएगा. जोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.