खूंटी: एसपी अमन कुमार के निर्देश पर अड़की थाना की पुलिस ने 20 साल से फरार डकैती कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दसाय मुंडा उर्फ अजय मुंडा और गोण्डा मुंडा के खिलाफ अड़की थाना में डकैती का मामला दर्ज है. अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन ने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर जिले में पुलिस समकालीन अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को 20 वर्षों से आरोपियों की तलाश थी, लेकिन दोनो आरोपी इतने शातिर हैं कि पुलिस को चकमा देकर बच निकलते थे.
20 वर्ष पहले आरोपियों ने अड़की और रांची के तमाड़ में डाला था डाकाः थाना प्रभारी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व अड़की और रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में भीषण डकैती हुई थी. जिसमें दो आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, लेकिन डकैती में गए सामानों को बरामद कर लिया था. उसके बाद से दोनों फरार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों अपना नाम बदल कर क्षेत्र में रह रहे थे. जिसके कारण स्थानीय लोगों को और पुलिस को कभी इनकी भनक नहीं लगती थी. जिसका फायदा 20 वर्षों तक दोनों आरोपी उठा रहे थे.
नाम बदल कर बाहर मजदूरी करने भी जाते थे आरोपीः हालांकि पुलिस ने बताया कि दोनों नाम बदल कर खूंटी से बाहर मजदूरी भी करने जाते थे. पहला आरोपी दसाय मुंडा उर्फ अजय मुंडा गांव तुबिद का निवासी है और इसके खिलाफ छह जनवरी 2006 को अड़की थाना कांड सं 2/2006 धारा-395/412 भादवि दर्ज की गई थी. जबकि दूसरा आरोपी गोण्डा मुंडा इंदीपीड़ी गांव का निवासी है और इसके खिलाफ रांची जिले के तमाड़ थाना में कांड सं 13/ 2004 धारा 395 भादवि दर्ज की गई थी. दोनों आरोपियों के खिलाफ डकैती कांड में मामला दर्ज है.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत मेंः फिलहाल अड़की पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस ने गिरफ्तार दशाय मुंडा और गोण्डा मुंडा से प्रारंभिक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपित अड़की थाना के स्थायी वारंटी थे. छापेमारी टीम में अड़की के थानेदार इकबाल हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक बिरजू प्रसाद, शशि प्रकाश और उत्तम कुमार के अलावा अड़की थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.