खूंटीः रनिया के बारकुली गांव से बारात जा रही गाड़ी को अवैध बालू लदा हाइवा ने टक्कर मार दी. इस घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जिन लोगों की दुर्घटना में मौत हुई है. इसमें चतुर कांसी, फागु नाग और भगिंद्र प्रधान शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंःमौत का एनएच बना खूंटी-सिमडेगा मार्ग, 20 दिनों में गई 7 की जान
मिली जानकारी के अनुसार तोरपा कर्रा रोड स्तिथ राय टोली गांव के पास अवैध बालू लदा ट्रक तेज गति से कर्रा की तरफ जा रहा था. इस दौरान कर्रा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और बाराती की गाड़ी से जा टकराया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि गाड़ी का ड्राइवर स्टेरिंग में फंस गया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी ओपी तिवारी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से हाइवा में फंसे व्यक्ति को निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, ग्रामीणों ने मांग की कि अवैध बालू उत्खनन और बालू लदे ट्रक और हाइवा का परिचलन बंद कराए.