ETV Bharat / state

खूंटी में 1500 लोग होम क्वॉरेंटाइन में, संदिग्धों की जांच जारी, मजदूरों पर विशेष नजर

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 8:45 PM IST

खूंटी में कई अन्य जिलों और राज्यों से लोग पहुंचे हुए हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. प्रशासन लगभग ऐसे सभी लोगों का जांच करा रही है जो संदिग्ध हैं. जिले में अब तक डेढ़ हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

thousand of people at home quarantine in Khunti
संदिग्धों की जांच जारी

खूंटी: स्वास्थ्य विभाग नोवेल कोरोना को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है. जिले में अब तक डेढ़ हजार लोगों को संस्थागत और होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. लगातार संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. अन्य राज्यों और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर पैदल यात्रा करते हुए खूंटी पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन मजदूरों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए है. पिछले एक हफ्ते में जिले के बाहर से कई मजदूर खूंटी पहुंचे हैं. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और बाहर से आने वालों की कोविड-19 संबंधी जरूरी जांच की गई. साथ ही कुछ लोग जमात से भी खूंटी वापस पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 336 नए केस, 157 हो चुके हैं स्वस्थ

फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई है. रांची रिम्स से खूंटी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कुल 12 लोगों का सैंपल रांची रिम्स भेजा गया है. वहीं, अन्य छह लोगों की जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

कई मरीज जो बाहर से खूंटी पहुंचे हैं उनकी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिलने पर डॉक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी है. जिले में अब तक डेढ़ हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रही है और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में जांच भी कराई जा रही है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अब लोग जागरूक हो गए हैं और बाहर से गांव पहुंचने वालों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

जिले के सिविल सर्जन ने जिलावासियों से अपील की है कि लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें, घर में भी 6 फीट की दूरी बनाए रखें. साथ ही राशन दूकानों, सब्जी बाजार और दवा दूकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें. साथ ही कहा है कि बाहर निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें.

खूंटी: स्वास्थ्य विभाग नोवेल कोरोना को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है. जिले में अब तक डेढ़ हजार लोगों को संस्थागत और होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. लगातार संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. अन्य राज्यों और अन्य जिलों से बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर पैदल यात्रा करते हुए खूंटी पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन मजदूरों की आवाजाही पर नजर बनाए हुए है. पिछले एक हफ्ते में जिले के बाहर से कई मजदूर खूंटी पहुंचे हैं. पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और बाहर से आने वालों की कोविड-19 संबंधी जरूरी जांच की गई. साथ ही कुछ लोग जमात से भी खूंटी वापस पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें-भारत में कोरोना LIVE : 24 घंटे में आए 336 नए केस, 157 हो चुके हैं स्वस्थ

फिलहाल जिला प्रशासन ने सभी संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई है. रांची रिम्स से खूंटी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. कुल 12 लोगों का सैंपल रांची रिम्स भेजा गया है. वहीं, अन्य छह लोगों की जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

कई मरीज जो बाहर से खूंटी पहुंचे हैं उनकी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच में कोविड-19 के लक्षण नहीं मिलने पर डॉक्टर ने होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी है. जिले में अब तक डेढ़ हजार लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

सड़क पर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती बरत रही है और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में जांच भी कराई जा रही है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अब लोग जागरूक हो गए हैं और बाहर से गांव पहुंचने वालों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

जिले के सिविल सर्जन ने जिलावासियों से अपील की है कि लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें, घर में भी 6 फीट की दूरी बनाए रखें. साथ ही राशन दूकानों, सब्जी बाजार और दवा दूकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें. साथ ही कहा है कि बाहर निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना न भूलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.