खूंटी: जिले में पुलिस ने नशे के खेतों को नष्ट करने का अभियान तेज कर दिया है. सोमवार को खूंटी एसपी के निर्देश पर मरांगहादा इलाके में पुलिस ने दो एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया है, साथ ही अफीम की खेती कर रहे दो किसानों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि अफीम के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ज्यादा से ज्यादा अफीम की खेतों तक पुलिस की पहुंच रही है और जहां भी अफीम लगाई गई है, उसे नष्ट किया जा रहा है. अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने के जुर्म मे 45 वर्षीय पराऊ मुंडा और 19 वर्षीय बुधन लाल स्वांसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: प्रेमी से बिछड़ने के बाद लड़की ने की आत्महत्या, प्रेमिका की मौत की खबर सुन युवक ने भी दी जान
पुलिस को अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद डीएसपी अशीष महली ने मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान लगभग 2 एकड़ जमीन में लगे अफीम को पुलिस ने नष्ट किया और दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. छापेमारी अभियान में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद, अंचल निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, राकेश कुमार मंडल, जुमराती अंसारी और सशस्त्र बल शामिल थे.