खूंटी: जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को टास्क दिया गया. इसके अलावा विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों और उग्रवादियों पर भी नकेल कसने की तैयारी की जा रही है.
थानेदार पर होगी कार्रवाई
हत्या, रंगदारी, लूट, दुष्कर्म, अवैध नशा के कारोबारी समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल से छूटे आपराधिक तत्वों पर भी नजर रखने एवं कानूनी पहलुओं को ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने का एसपी ने निर्देश दिया. दिसंबर जनवरी माह में जिले में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती भी खेतों में लहलहाती है. ऐसे में अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए भी सभी थाना क्षेत्रों में टीम बनाकर कार्रवाई करने की रणनीति बनाने का निर्देश दिया. पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद अंतरराज्यीय और स्थानीय अफीम तस्करों पर भी नजर रखने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव का पांचवा चरण, 9 बजे तक 9.46 फीसद हुई वोटिंग
विशेष कार्रवाई करने का आदेश
वैसे अफीम तस्कर जो अब जेल से बाहर है और इस बार फिर अफीम की खेती में जुड़े है. वैसे अफीम तस्करों पर विशेष कार्रवाई करने का भी एसपी ने आदेश दिया है. इधर दिसंबर-जनवरी में जिला के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. ऐसे में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और पर्यटक के साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी और आपराधिक घटनाएं ना हो इसको लेकर जिला एसपी ने सभी थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में खूंटी डीएसपी अशीष महली, तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी सभी अंचल के इंस्पेक्टर के अलावा थाना प्रभारी मौजूद रहे.