खूंटी: भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. जिले में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता सह केंद्रीय मंत्री के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा सप्ताह की शुरुआत की.
इसके साथ ही उलिहातू में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए जरूरतमंदों और ग्रामीणों के बीच जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रदत्त मोदी आहार और कोरोना से बचाव के लिए होम्योपैथ की आर्सेनिक दवाई, मास्क का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में अंतरजिला चेकनाका को किया गया बंद, उपायुक्त ने जारी किया आदेश
सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पूरे देश में भाजपा के निर्देशानुसार सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह में दिव्यांगों के बीच श्रवण यंत्र और चश्मा का भी वितरण किया जाएगा. जिले के अलग-अलग प्रखंडों और पंचायतों में भाजपा के जिला स्तरीय, प्रखंड और मंडल स्तर के कार्यकर्त्ता जरूरतमंदों, असहायों और दिव्यांगों के बीच मोदी आहार और अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करेंगे. इसके साथ ही सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.