खूंटीः शुक्रवार रात चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. शनिवार सुबह जिला के ईदगाहों में ईद की नमाज अता की जाएगी. इधर जिला प्रशासन द्वारा त्योहार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Eid Special: जानिए ईद पर कितनी तरह की बनती हैं सेवइयां और कौन सी सेवई लोगों को आ रही पसंद
इन स्थानों पर इतने बजे अता होगी ईद की नमाजः शनिवार को खूंटी में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. जिसमें जोहरा मस्जिद में सुबह 8 बजे, जामा मस्जिद में दो पाली में नमाज अता की जाएगी, जिसका समय है 7:45 और 8 बजे. वहीं मदीना मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की जाएगी. जबकि तोरपा, कर्रा, रनियां और मुरहू में भी सुबह 8 बजे ईद की नमाज नमाज अता की जाएगी. इसके अलावा अड़की के सिंदरी में भी 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी.
खूंटी में ईद की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर ली हैं. सुरक्षा के मद्देनजर खूंटी शहर में लगभग एक कंपनी फोर्स तैनात कर दिए गए हैं. इससे पूर्व सीओ और डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को लेकर संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शहरी क्षेत्रों में जोहरा मस्जिद, मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद और बड़ी मस्जिद के अलावा हर छोटे बड़े धार्मिक स्थलों में फ्लैग मार्च के बाद शुक्रवार देर शाम ही जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ईद में कोई खलल न हो इसको लेकर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
माहे रमजान का आखिरी जुमा की नमाज अताः जिला में आखिरी जुमा की नमाज पूरी अकीदत और पाकीजगी के माहौल में अदा की गई. तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में रोजेदारों ने भारी संख्या में शहर व आस-पास की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता की. शहर के जोहरा मस्जिद में 12:30 बजे, बड़ी मस्जिद में 1:30 बजे और मदीना मस्जिद में दोपहर 1 बजे अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई. जिले का सबसे बड़े जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अता की गयी.