ETV Bharat / state

Eid 2023: खूंटी में ईद को लेकर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष इंतजाम, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता - ईटीवी भारत न्यूज

खूंटी में ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह है. शनिवार सुबह जिला के मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से ईद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. इसके लिए मस्जिदों के बाहर जवानों की तैनाती भी की गयी है.

Security arrangements and deployment of jawans outside mosque for Eid in Khunti
खूंटी में ईद के लिए मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था व जवानों की तैनाती
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 8:40 AM IST

देखें वीडियो

खूंटीः शुक्रवार रात चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. शनिवार सुबह जिला के ईदगाहों में ईद की नमाज अता की जाएगी. इधर जिला प्रशासन द्वारा त्योहार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Eid Special: जानिए ईद पर कितनी तरह की बनती हैं सेवइयां और कौन सी सेवई लोगों को आ रही पसंद

इन स्थानों पर इतने बजे अता होगी ईद की नमाजः शनिवार को खूंटी में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. जिसमें जोहरा मस्जिद में सुबह 8 बजे, जामा मस्जिद में दो पाली में नमाज अता की जाएगी, जिसका समय है 7:45 और 8 बजे. वहीं मदीना मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की जाएगी. जबकि तोरपा, कर्रा, रनियां और मुरहू में भी सुबह 8 बजे ईद की नमाज नमाज अता की जाएगी. इसके अलावा अड़की के सिंदरी में भी 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी.

खूंटी में ईद की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर ली हैं. सुरक्षा के मद्देनजर खूंटी शहर में लगभग एक कंपनी फोर्स तैनात कर दिए गए हैं. इससे पूर्व सीओ और डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को लेकर संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शहरी क्षेत्रों में जोहरा मस्जिद, मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद और बड़ी मस्जिद के अलावा हर छोटे बड़े धार्मिक स्थलों में फ्लैग मार्च के बाद शुक्रवार देर शाम ही जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ईद में कोई खलल न हो इसको लेकर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

माहे रमजान का आखिरी जुमा की नमाज अताः जिला में आखिरी जुमा की नमाज पूरी अकीदत और पाकीजगी के माहौल में अदा की गई. तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में रोजेदारों ने भारी संख्या में शहर व आस-पास की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता की. शहर के जोहरा मस्जिद में 12:30 बजे, बड़ी मस्जिद में 1:30 बजे और मदीना मस्जिद में दोपहर 1 बजे अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई. जिले का सबसे बड़े जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अता की गयी.

देखें वीडियो

खूंटीः शुक्रवार रात चांद नजर आते ही मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. शनिवार सुबह जिला के ईदगाहों में ईद की नमाज अता की जाएगी. इधर जिला प्रशासन द्वारा त्योहार के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Eid Special: जानिए ईद पर कितनी तरह की बनती हैं सेवइयां और कौन सी सेवई लोगों को आ रही पसंद

इन स्थानों पर इतने बजे अता होगी ईद की नमाजः शनिवार को खूंटी में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी. जिसमें जोहरा मस्जिद में सुबह 8 बजे, जामा मस्जिद में दो पाली में नमाज अता की जाएगी, जिसका समय है 7:45 और 8 बजे. वहीं मदीना मस्जिद में 8 बजे नमाज अदा की जाएगी. जबकि तोरपा, कर्रा, रनियां और मुरहू में भी सुबह 8 बजे ईद की नमाज नमाज अता की जाएगी. इसके अलावा अड़की के सिंदरी में भी 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी.

खूंटी में ईद की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर ली हैं. सुरक्षा के मद्देनजर खूंटी शहर में लगभग एक कंपनी फोर्स तैनात कर दिए गए हैं. इससे पूर्व सीओ और डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों को लेकर संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. शहरी क्षेत्रों में जोहरा मस्जिद, मदीना मस्जिद, जामा मस्जिद और बड़ी मस्जिद के अलावा हर छोटे बड़े धार्मिक स्थलों में फ्लैग मार्च के बाद शुक्रवार देर शाम ही जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ईद में कोई खलल न हो इसको लेकर मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

माहे रमजान का आखिरी जुमा की नमाज अताः जिला में आखिरी जुमा की नमाज पूरी अकीदत और पाकीजगी के माहौल में अदा की गई. तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी में रोजेदारों ने भारी संख्या में शहर व आस-पास की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अता की. शहर के जोहरा मस्जिद में 12:30 बजे, बड़ी मस्जिद में 1:30 बजे और मदीना मस्जिद में दोपहर 1 बजे अलविदा जुमा की नमाज पढ़ी गई. जिले का सबसे बड़े जामा मस्जिद में अलविदा जुमा की नमाज अता की गयी.

Last Updated : Apr 22, 2023, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.