खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड के मरचा में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने अड़की के जोजोहातु, खूंटी के गुटजोरा और कर्रा के लरता पंचायत के कार्यक्रम करने के बाद तोरपा में मरचा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के उपविकास आयुक्त अरविंद मिश्र मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें.
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त ने विकास योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही छह माह के बच्चों को खीर खिलाकर मुंह जुठी कराया और कई महिलाओं के गोद भराई की रश्म अदा की गई. इसके बाद महिलाओं के बीच पौष्टिक आहार का वितरण किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग वृधा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड वितरण में अनियमितता को लेकर बढ़ी संख्या में महिलाएं जरुरी कागजातों को लेकर पहुंची थी.
श्रम विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल में महिला और पुरुष श्रमिकों का निबंधन भी कराया गया, साथ ही JSLPS ने महिलाओं की ओर से किये जा रहे आजीविका संबंधी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. बिजली बिभाग, पेयजल विभाग की ओर से लगाये गए स्टॉल में ग्रामीण अपने बिजली बिल के भुगतान की गड़बड़ियों और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सवाल जवाब करते देखे गए.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर एग्जाम: तमाम परीक्षा सेंटरों में मैजिस्ट्रेट की तैनाती, पांचवे दिन की परीक्षाएं हुई समाप्त
कई योजनाओं को पूरा करने की कार्रवाई पूरी की जा रही
वहीं, कई ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी अपने जरुरी कागजात लेकर सरकार आपके आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और तोरपा उप प्रमुख ने चार महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की. विकास योजनाओं से संबंधित स्टॉल में स्वच्छता विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम विभाग, आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल में ग्रामीणों को तत्काल योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कागजी कार्रवाई पूर्ण की जा रही थी.
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उषा मुंडू, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, मरचा पंचायत मुखिया निरल तोपनो, अम्मा मुखिया जुलयानी तोपनो, दियांकेल मुखिया शिशिर तोपनो समेत बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद, ग्रामप्रधान और ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे.