ETV Bharat / state

खूंटी पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कहा- बजट सत्र में धान समर्थन मूल्य में होगी 500 रुपए की बढ़ोतरी - Minister Alamgir Alam received a grand welcome in Khunti

खूंटी में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, वरिष्ट कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मिश्रा और रोशन सुरीन मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने अवैध अफीम की खेती को लेकर कड़ी कार्रवाई होने की बात कही.

Rural Development Minister Alamgir Alam in Khunti
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 8:43 AM IST

खूंटी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिसदन में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का भव्य स्वागत किया. जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, वरिष्ट कांग्रेसी सुरेंद्र मिश्रा, रोशन सुरीन ने मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को खूंटी में अविलंब बाईपास सड़क निर्माण और बड़े मालवाहक वाहनों के लिए सुबह और शाम के समय नो एंट्री लागू करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरल भाषा मे जानिए क्या होता है बजट, 3 मार्च को विधानसभा में होगा पेश

मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने बाईपास सड़क के लिए पहल करने का आश्वासन भी दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विभागीय मंत्री के नाते रोड कनेक्टिविटी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क के माध्यम से शहर से जोड़ा जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनरेगा के क्रम में पाया गया कि केरल समेत कई राज्यों में मनरेगा में 272 रुपये मजदूरी प्रतिदिन दी जाती है, पर झारखंड में 172 रुपये का भुगतान होता है. इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार मनरेगा में 40 दिन रोजगार देती थी. गठबंधन की सरकार वर्ष में 100 दिन रोजगार सुनिश्चित करेगी उन्होंने कहा कि लैंप्स में धान की खरीदारी हो रही हैं. सोमवार से किसानों को भुगतान प्रारंभ हो जायेगा.

बजट सत्र में धान समर्थन मूल्य में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी

मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि बजट सत्र के बाद धान के समर्थन मूल्य में पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी, पंचायतों को सशक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचायतों में ही बैठकर ग्रामसभा की बैठक हो. मंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर सभी पंचायतों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. खास कर वैसे पंचायत जिन पंचायतों में रोजगार सेवक नहीं हैं. रोजगार सेवकों की नियुक्ति की जाएगी.

अफीम की खेती करने वालों पर होगी कार्रवाई

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के कुछ जिलों में हो रही अवैध अफीम की खेती को गलत बताया. मंत्री ने कहा कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिलती है कि झारखंड नशे की ओर जा रहा है इसे नशे का राज्य बनने नहीं दिया जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है और नशे के कारोबार से जुड़े तस्कर हो या ग्रामीण सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।

खूंटी: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परिसदन में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का भव्य स्वागत किया. जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, वरिष्ट कांग्रेसी सुरेंद्र मिश्रा, रोशन सुरीन ने मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को खूंटी में अविलंब बाईपास सड़क निर्माण और बड़े मालवाहक वाहनों के लिए सुबह और शाम के समय नो एंट्री लागू करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरल भाषा मे जानिए क्या होता है बजट, 3 मार्च को विधानसभा में होगा पेश

मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री ने बाईपास सड़क के लिए पहल करने का आश्वासन भी दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विभागीय मंत्री के नाते रोड कनेक्टिविटी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को सड़क के माध्यम से शहर से जोड़ा जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मनरेगा के क्रम में पाया गया कि केरल समेत कई राज्यों में मनरेगा में 272 रुपये मजदूरी प्रतिदिन दी जाती है, पर झारखंड में 172 रुपये का भुगतान होता है. इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है.

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार मनरेगा में 40 दिन रोजगार देती थी. गठबंधन की सरकार वर्ष में 100 दिन रोजगार सुनिश्चित करेगी उन्होंने कहा कि लैंप्स में धान की खरीदारी हो रही हैं. सोमवार से किसानों को भुगतान प्रारंभ हो जायेगा.

बजट सत्र में धान समर्थन मूल्य में पांच सौ रुपए की बढ़ोतरी

मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि बजट सत्र के बाद धान के समर्थन मूल्य में पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की जायेगी, पंचायतों को सशक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचायतों में ही बैठकर ग्रामसभा की बैठक हो. मंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर सभी पंचायतों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा. खास कर वैसे पंचायत जिन पंचायतों में रोजगार सेवक नहीं हैं. रोजगार सेवकों की नियुक्ति की जाएगी.

अफीम की खेती करने वालों पर होगी कार्रवाई

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के कुछ जिलों में हो रही अवैध अफीम की खेती को गलत बताया. मंत्री ने कहा कि अखबारों के माध्यम से जानकारी मिलती है कि झारखंड नशे की ओर जा रहा है इसे नशे का राज्य बनने नहीं दिया जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है और नशे के कारोबार से जुड़े तस्कर हो या ग्रामीण सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.