खूंटी: रविवार को सूबे में 4 अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए हैं. पहली घटना में रविवार की सुबह मिश्र टोली के पास कुएं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी शशि गोप के रूप में की गयी. वह मूल रूप से ड्राइवर का काम करता था. परिजनों के मुताबिक 1 जुलाई की शाम को वो घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. शनिवार को खूंटी थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार सुबह कुएं से शव बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में वज्रपात से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
परिजनों को आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया. हालांकि, पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में वो कुएं में गिर गया होगा. थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दूसरी घटना में मुरहू थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले शंकर लोहरा (32 वर्ष) की करंट लगने से मृत्यु हो गयी. जानकारी के मुताबिक वो अपने घर में पंखे की मरम्मती कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. शंकर लोहरा बिंदा महिला मंडल के टाटा मैजिक का ड्राइवर था. खाली समय में मजदूरी भी करता था. वो अपने पीछे पत्नी और 5 संतान छोड़ गया है.
दो लोगों ने की आत्महत्या
दो अन्य हादसों में मुरहू और खूंटी थाना क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. मुरहू के गुरमी गांव निवासी सकलदीप महतो (25 वर्ष) ने अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. घटना रविवार सुबह की है. उसने अपने कमरे को अंदर से बंद कर जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसने दरवाजा खोला. जब परिजनों ने उसकी हालत देखी, तो तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों के मुताबिक प्रेम प्रसंग के कारण उसने आत्महत्या की है. वहीं चौथी घटना खूंटी थाना क्षेत्र के इदरी गांव में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान विजय मुंडा (22 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. रविवार को जब घर में कोई नहीं था, तो उसने अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगा लिया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को वापस सौंप दिया गया.