खूंटीः गुरुवार को जिला में हुए भीषण सड़क हादसे ने पिता पुत्र की जान ले ली. इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग काफी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. ये दुर्घटना खूंटी तमाड़ मुख्य पथ हुई है. दो गाड़ियों की टक्कर होने से ये हादसा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने 5 गाड़ियों में मारी टक्कर, नेशनल हाईवे जाम
खूंटी में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सायको थाना क्षेत्र के रोंगो गांव के पास अड़की की ओर से आ रहे एक सवारी गाड़ी को पीछे से एक चेसिस वाली गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सवारी गाड़ी के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में तीन अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मरने वालों की पहचान अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु निवासी अभिराम मलार और उसके पिता भरत मलार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी अड़की से खूंटी की ओर जा रही थी. तजना पुल के करीब रोंगों गांव के पास सवारी उठाने के लिए गाड़ी रुकी थी. इसी बीच तमाड़ की ओर से तेज गति से आ रही चेसिस ने सवारी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना की जानकरी मिलते ही खूंटी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा जबकि मौके पर मारे गए लोगों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
हादसे की सूचना के बाद खूंटी थाना सबसे पहले पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की. लेकिन सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद दो थानों की पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस में रही. हालांकि बाद में सायको पुलिस ने इसको लेकर केस दर्ज किया और जांच में जुट गई है