ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर खूंटी एसपी गंभीर, क्राइम मीटिंग कर पुलिस पदाधिकारियों को किया अलर्ट - ETV Jharkhand

खूंटी में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की विशेष तैयारी चल रही है. खूंटी एसपी ने इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की और उन्हें अलर्ट करते हुए माओवादियों, नक्सलियों और अन्य अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया.

crime meeting
crime meeting
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 1:49 PM IST

खूंटी: पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी ने सभी थानेदारों को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई संगठन के नक्सलियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. एसपी अमन कुमार ने सख्त लहजे में थानेदारों को चेतावनी दी है कि अगर क्षेत्र में अप्रिय घटना घटती है तो थानेदार पर कार्रवाई होगी. एसपी ने निर्देश दिया है कि लंबित मामलों, अफीम माफिया, नक्सली से संबंधित केसों का जल्द निपटारा करें.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी: सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका, शराब माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश


मीटिंग कर दिया निर्देश: एसपी अमन कुमार ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर उन्हें चुनाव को लेकर अलर्ट किया. मौके पर उन्होंने सभी थानाओं मे लंबित मामलों, कुर्की जब्ती, फरारियों और जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं लंबित मामलों के जल्द निपटारे का निर्देश दिया. एसपी ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या, दुष्कर्म एवं अन्य जघन्य अपराधों के मामलों में शामिल अपराधियों और हाल में जेल से बाहर आये अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस मीटिंग में एसपी अमन कुमार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर भी गहन चर्चा की.

एसपी अमन कुमार

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी: एसपी ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण करने और संवेदनशील बूथों और माओवादी, पीएलएफआई के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में खास नजर रखने का भी निर्देश दिया है. क्राइम मीटिंग के बाद एसपी अमन कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. संवेदनशील व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, इसकी भी व्यापक रणनीति बनाई जा रही है. मौके पर एएसपी अभियान रमेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार, एसडीपीओ तोरपा ओमप्रकाश तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.

खूंटी: पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी ने सभी थानेदारों को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और पीएलएफआई संगठन के नक्सलियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. एसपी अमन कुमार ने सख्त लहजे में थानेदारों को चेतावनी दी है कि अगर क्षेत्र में अप्रिय घटना घटती है तो थानेदार पर कार्रवाई होगी. एसपी ने निर्देश दिया है कि लंबित मामलों, अफीम माफिया, नक्सली से संबंधित केसों का जल्द निपटारा करें.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2022 की तैयारी: सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका, शराब माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश


मीटिंग कर दिया निर्देश: एसपी अमन कुमार ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर उन्हें चुनाव को लेकर अलर्ट किया. मौके पर उन्होंने सभी थानाओं मे लंबित मामलों, कुर्की जब्ती, फरारियों और जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं लंबित मामलों के जल्द निपटारे का निर्देश दिया. एसपी ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या, दुष्कर्म एवं अन्य जघन्य अपराधों के मामलों में शामिल अपराधियों और हाल में जेल से बाहर आये अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस मीटिंग में एसपी अमन कुमार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर भी गहन चर्चा की.

एसपी अमन कुमार

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी: एसपी ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण करने और संवेदनशील बूथों और माओवादी, पीएलएफआई के प्रभुत्व वाले क्षेत्रों में खास नजर रखने का भी निर्देश दिया है. क्राइम मीटिंग के बाद एसपी अमन कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. संवेदनशील व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, इसकी भी व्यापक रणनीति बनाई जा रही है. मौके पर एएसपी अभियान रमेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ खूंटी अमित कुमार, एसडीपीओ तोरपा ओमप्रकाश तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.