खूंटीः जेल के कैदी का रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद खूंटी जेल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जेल को कई बार सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, कैदी के सेल में रहने वाले 15 कैदियों को जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. जेल प्रशासन लगातार कैदी के कॉन्टैक्ट लिस्ट को खंगालने का कार्य कर रही है. सूत्रों के अनुसार कैदी के कॉन्टैक्ट लिस्ट काफी बड़े होने की संभावना है जिसके कारण कैदी के कांटैक्ट में रहने वाले किसी भी कैदी की कोरोना जांच नहीं की जा सकी है.
ये भी पढ़ें-रांची: मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स दीवार जमींदोज मामले में खेल विभाग ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
इधर जेल के कैदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सुबह से ही जेल में भीड़ देखी जा रही थी. कैदियों के परिजन अपनों से मुलाकात के लिए जेल पहुंचे थे पर किसी भी मुलाकाती को किसी से मिलने नहीं दिया गया. मुलाकाती भी जेल में कोरोना मरीज मिलने पर सशंकित दिखे. सभी अपने परिजन को लेकर चिंतित दिखे. वहीं, सुबह से ही जेल में वाहनों, एंबुलेंस की आवाजाही देखी गई.
बता दें कि जेल प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ चल रही है ताकि अन्य कैदियों पर इसका प्रभाव न पड़े. एसडीओ हेमंत सती ने बताया कि कैदी को चाईबासा से खूंटी जेल शिफ्ट किया गया था लेकिन अचानक बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल भेजा गया जहां कैदी का हीमोग्लोबिन कम मिला जिसके कारण उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि हुई. एसडीओ ने बताया कि एहतियात के तौर पर परिजनों को नहीं मिलने दिया जा रहा था लेकिन अब सब सामान्य है. कैदी के परिजन मुलाकात कर रहे हैं.