खूंटीः अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई के लिए निकले एसडीओ अनिकेत सचान को कुचलने के प्रयास करने वाले हाइवा को कर्रा पुलिस ने जब्त कर लिया है. लेकिन इस कार्रवाई में ट्रक का ड्राइवर और खलासी दोनों फरार है, उनकी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Khunti News : खूंटी में बालू का अवैध परिवहन करने के दौरान ट्रक पलटा, चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
रांची से कर्रा की तरह खाली हाइवा बालू लोड करने कर्रा की तरफ जा रहा था. कर्रा पुलिस को सूचना मिली कि एसडीओ को कुचलने के प्रयास करने वाला हाइवा कर्रा की तरफ जा रहा है. इस सूचना पर कर्रा और लोधमा ओपी की पुलिस ने कुलहुटु के समीप रात को जब्त कर लिया जबकि रात का फायदा उठाकर चालक और खालसी भागने में कामयाब रहा. उनके पहचान की कोशिश की जा रही है.
हालांकि पुलिस ने गाड़ी मालिक की पहचान कर ली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए कर्रा पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि गुमला जिले के बसिया निवासी ताराचंद साहू का हाइवा है और ताराचंद साहू पिछले कई वर्षों से बालू का अवैध धंधा से जुड़ा हुआ है. कर्रा पुलिस का दावा है कि हाइवा मालिक समेत चालक व खलासी पुलिस गिरफ्त में होंगे. डीसी ने बताया कि मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.
17 अप्रैल को एसडीओ अनिकेत सचान अवैध बालू परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कर्रा थाना क्षेत्र के बाला मोड़ पहुंचे. जहां तोरपा भाया जरियागड़ थाना होते हुए कर्रा की ओर जा रहे हाइवा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया था. लेकिन इस दौरान ट्रक ने एसडीओ की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास करते हुए भाग निकला. इस मामले पर एसडीओ की शिकायत पर कर्रा थाना में गाड़ी संख्या JH 02 AY 2313 के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा डालने और एक सरकारी अधिकारी को जान से मारने की कोशिश करने के मामले में केस संख्या 33/23 धारा 186 और 353 के तहत कांड दर्ज किया गया.