खूंटी: जिले में विगत 5 जून को तोरपा थाना क्षेत्र के कसमार पुटकल टोली टोंगरी के पास एक अज्ञात युवक का अधजला शव बाइक के साथ बरामद किया गया था. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के सिकरोम गांव के संदीप लोमगा के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर तोरपा थाना में मामला दर्ज किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. तोरपा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री और पारा शिक्षक प्रतिनिधियों की हुई विशेष बैठक, स्थायीकरण का मामला भेजा गया कैबिनेट
खूंटी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. मृतक संदीप लोमगा को कमडारा बुलाकर केनालोया नदी किनारे आम की मोटी लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या की गई और शव की पहचान छिपाने की नीयत से बाइक और शव में आग लगा दी गयी थी. घटना में प्रयुक्त आम की लकड़ी, 4 मोबाइल, रस्सी, बोरा का टुकड़ा और मृतक का हेलमेट बरामद किया गया है. वहीं, गिरफ्तार पांचों अभियुक्त गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले के रहनेवाले हैं. हत्यारोपी अजय तोपनो, सहिमोन समद, बसंत आईन्द, बंधु कच्छप और ज्ञान लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.