ETV Bharat / state

चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़, जंगल छोड़कर भागे नक्सली

चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़
चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 8:29 PM IST

12:02 June 27

पुलिस-नक्सल मुठभेड़

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा जंगल में पुलिस और उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली फरार हो गए. इसमें दोनों तरफ से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.  

सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू

दरअसल, पुलिस अधीक्षक आगे लिंडा को ये खबर मिली थी कि गुदड़ी जंगल में कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप का दस्ता घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ जवान की तरफ से इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जवान जैसे ही जतरमा जंगल पहुंचे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दिनेश गोप का दस्ता जंगल से फरार हो गया. घटना के बाद फिर से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. 

जंगल में छिपे थे कई कुख्यात नक्सली

सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सबजोनल कमांडर लाका पहान, शनिचर सुरीन, संतोष कंडुलना उर्फ चुंहा, मार्टिन केरकेट्टा समेत कई इनामी नक्सलियों का जमावड़ा जतरमा के जंगल मे हुआ था. जो मुठभेड़ के बाद फरार हो गए हैं. हालांकि इन नक्सलियों की जंगल में मौजूदगी की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि पुलिस की छापेमारी दल में खूंटी पुलिस, चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 94 बटालियन, सीआरपीफ 60 बटालियन, और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे. 

लंबे समय से वांटेड है दिनेश गोप

उग्रवादी दिनेश गोप की पुलिस को लंबे समय से तलाश है. कई बार पहले भी दिनेश के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई लेकिन दिनेश गोप पुलिस की पकड़ से दूर रहा. झारखंड सरकार ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप पर नगद इनाम भी रखा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि गुदड़ी और बंदगांव के जंगल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. टीम के जंगल से निकलने के बाद वस्तुस्थिति का पता चलेगा. यहां बता दें कि एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा नक्सलियों और पीएलएफआइ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मुठभेड़ के बाद मिले कई नक्सली सामान

सर्च अभियान के दौरान जवानों को जंगल से नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए हैं. नक्सलियों के बरामद सामान में कट्टा, कारतूस, पिट्ठू, 13 सिम, 10 मोबाइल चार्जर, 3 पावर बैंक, 3 नक्सली पर्चा, ट्रेनिंग और जमीन के दस्तावेज और कई प्रकार की दवाइयां बरामद की गई है.

12:02 June 27

पुलिस-नक्सल मुठभेड़

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा जंगल में पुलिस और उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के बीच मुठभेड़ हुई. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख सभी नक्सली फरार हो गए. इसमें दोनों तरफ से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.  

सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू

दरअसल, पुलिस अधीक्षक आगे लिंडा को ये खबर मिली थी कि गुदड़ी जंगल में कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप का दस्ता घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ जवान की तरफ से इलाके में संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जवान जैसे ही जतरमा जंगल पहुंचे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. दोनों तरफ से कई राउंड गोली चलने के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दिनेश गोप का दस्ता जंगल से फरार हो गया. घटना के बाद फिर से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. 

जंगल में छिपे थे कई कुख्यात नक्सली

सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सबजोनल कमांडर लाका पहान, शनिचर सुरीन, संतोष कंडुलना उर्फ चुंहा, मार्टिन केरकेट्टा समेत कई इनामी नक्सलियों का जमावड़ा जतरमा के जंगल मे हुआ था. जो मुठभेड़ के बाद फरार हो गए हैं. हालांकि इन नक्सलियों की जंगल में मौजूदगी की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि पुलिस की छापेमारी दल में खूंटी पुलिस, चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 94 बटालियन, सीआरपीफ 60 बटालियन, और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे. 

लंबे समय से वांटेड है दिनेश गोप

उग्रवादी दिनेश गोप की पुलिस को लंबे समय से तलाश है. कई बार पहले भी दिनेश के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई लेकिन दिनेश गोप पुलिस की पकड़ से दूर रहा. झारखंड सरकार ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप पर नगद इनाम भी रखा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि गुदड़ी और बंदगांव के जंगल इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. टीम के जंगल से निकलने के बाद वस्तुस्थिति का पता चलेगा. यहां बता दें कि एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा नक्सलियों और पीएलएफआइ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मुठभेड़ के बाद मिले कई नक्सली सामान

सर्च अभियान के दौरान जवानों को जंगल से नक्सलियों के कई सामान बरामद हुए हैं. नक्सलियों के बरामद सामान में कट्टा, कारतूस, पिट्ठू, 13 सिम, 10 मोबाइल चार्जर, 3 पावर बैंक, 3 नक्सली पर्चा, ट्रेनिंग और जमीन के दस्तावेज और कई प्रकार की दवाइयां बरामद की गई है.

Last Updated : Jun 27, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.