खूंटीः जिले की कर्रा पुलिस ने जुरदाग गांव की तीन वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी जुरदाग टमटम टोली निवासी यशवंती तिडू को गिरफ्तार कर खूंटी जेल भेज दिया. आरोपी महिला बच्ची की सगी चाची है.
और पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके के पुलिस अफसर को VIP एरिया में मिलेगा घर, SSP ने दी जानकारी
बीमारी से बचने के लिए बच्ची की हत्या
यशवंती तिडू ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वो उस वक्त मायके उकड़ीमारी में रह रही थी. तब उसकी तबीयत खराब चल रही थी. इसी बीच महिला ने बिरसा आईंद नाम के एक भगत से संपर्क की. भगत उसे एक महिला भक्त के पास ले गया जो चाईबासा जिले के बंदगांव इलाके की रहने वाली थी. जिससे आरोपी महिला ने अपनी बीमारी बताई. उसके बाद भक्त महिला ने आरोपी महिला से कहा कि उसके घर की गोतनी डायन है और उसका एक ही इलाज है कि उस डायन को मार दे या उसके बेटा या बेटी को मार दे, इससे उसकी तबियत ठीक हो जायेगी.
इसके बाद आरोपी महिला ने काफी दिनों तक घात लगाकर बच्ची के शरीर पर रस्सी से पत्थर बांधकर कुएं में डाल दिया. जिससे उस बच्ची की मौत हो गई. घटना बीते 15 नवंबर की है. पुलिस को इसकी जानकारी पांच दिनों बाद हुई. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान में जुट गई और आखिरकार पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपी महिला ने जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि अपनी बीमारी ठीक करने के लिए बच्ची की हत्या कर दी.