खूंटी: जिले के अड़की और मुरहू के प्रखंड क्षेत्रों में इस साल भी बड़े पैमाने पर अफीम खेती की गई है. बाहरी राज्यों के अफीम तस्कर खूंटी के माफिया से सांठगांठ कर जिले के जंगली इलाकों में नशे की फसल लगाई है. खूंटी पुलिस ने फसलों को नष्ट करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों से गुप्त सूचना पर क्षेत्रों में लगी फसलों को नष्ट करती है. खूंटी पुलिस ने अब तक साढ़े ग्यारह एकड़ में लगी अवैध फसल नष्ट किया है जबकि बाकी जगहों पर लगी फसलों को नष्ट करने की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन का मनाया गया 77 वां जन्मदिन, झामुमो नेताओं ने दी बधाई
अभियान रहेगा जारी
एसपी ने बताया जल्द ही सुदूरवर्ती इलाकों में विशेष अभियान के तहत अफीम नष्ट करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर लगी अफीम की फसलों को नष्ट किया जाएगा और चिन्हित अफीम माफिया को गिरफ्तार किया जाएगा.
पिछले साल अवैध अफीम और गांजा के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने 8,297 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. वहीं 87 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम भी बरामद किया. साथ ही 674 एकड़ से ज्यादा भूमि में लगाए गई अवैध अफीम को नष्ट किया जबकि दर्जनों माफिया को सलाखों में भेजा. एसपी ने बताया कि जब तक खेतों में लगी अफीम की फसलों को नष्ट नही कर दिया जाता तब तक अभियान जारी रहेगा.