खूंटी. पुलिस इन दिनों अफीम की खेती के खिलाफ विशेष अभियान चला (Police Campaign Against Opium Cultivation)रही है. पहले फेज में पुलिस अफीम की खेती करने वाले किसानों तक पहुंच उनसे अफीम की खेती को नष्ट करा कर रबी फसल लगाने पर जोर दे रही है, ताकि कल को अगर किसान अफीम की खेती करते हैं तो पुलिस उन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके.
ये भी पढे़ं-पुलिस के लिए मुसीबत बनी अफीम, फसल नष्ट करने के दौरान आंख और फेफड़ों पर हो रहा असर
अफीम की खेती खूंटी पुलिस के लिए बड़ी चुनौतीः जिले में अवैध अफीम की खेती (Cultivation Of Poppy In Khunti) खूंटी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. इससे निपटने के लिए पुलिस ने अफीम के खेतों की जानकारी जुटा रही है. जिसमें अभी तक लगभग ढाई हजार एकड़ अफीम की खेत के बारे में जानकारी पुलिस को मिली है. संबंधित खेत का जीआर निकाला जा रहा है, ताकि खेत मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. यही नहीं पिछले वर्ष निकाले गए जीआर का सत्यापन कर कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारियों को एसपी अमन कुमार ने दिया है.
एसपी ने अफीम की खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने का दिया है निर्देशः एसपी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को क्राइम मीटिंग एसपी अमन कुमार ने अफीम की खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने (Awareness Campaign Against Opium Cultivation)को लेकर विशेष रूप से चर्चा की थी. एसपी ने सभी थाना प्रभारी को बीडीओ, सीओ और ग्राम प्रधान से मिलकर गांवों में जागरुकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया था. ग्रामीणों को अफीम की खेती स्वयं नष्ट करने की अपील करने के लिए कहा था.
जो अफीम की खेती नहीं करेंगे नष्ट उनके खिलाफ होगी कार्रवाईः एसपी (SP Aman Kumar) ने कहा था कि अगर कोई अफीम की खेती को नष्ट नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें. एसपी ने तल्ख अंदाज में सभी थाना प्रभारियों से कहा था कि जहां-जहां पिछले वर्ष अफीम की खेती हुई थी उनका फिर से सत्यापन कर कार्रवाई करें. वहीं एसपी ने बताया कि अबतक जिले में लगभग तीन हजार एकड़ का सत्यापन किया जाना है. जिसमें से डेढ़ हजार एकड़ का सत्यापन हो चुका है और इस महीने के अंत तक सत्यापन करने का निर्देश दिया.
अफीम की खेती का पता लगाने का निर्देशः एसपी ने जिले में कहां-कहां अफीम की खेती हो रही है इसका पता लगाने का निर्देश दिया है. वहीं लगातार सूचना संकलन करने का भी निर्देश दिया था. एसपी ने अफीम की खेती में संलिप्त और बेल पर निकले अपराधियों का सत्यापन करने तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया था.