खूंटीः प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर मांगू मुंडा और उसके साथी धीरज मुंडा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को सूचना के आधार पर जिलिंगा बाजार के पास रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य और दो बाइक बरामद की गयी है. एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एरिया कमांडर मांगू मुंडा अपने दस्ते के साथ जिलिंगा बाजार पहुंचा था, जहां संगठन विस्तार और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश से आई STF की टीम ने जमशेदपुर में एक ठग को किया गिरफ्तार
बता दें कि खूंटी थाना अंतर्गत पीएलएफआई का वर्चस्व अब न के बराबर है. ऐसे में संगठन नए युवकों को बहाल कर क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की रणनीति में लगा हुआ है. हालांकि, पुलिस लगातार पीएलएफआई संगठन पर नजर बनाए हुए है. खूंटी क्षेत्र का भंडरा, सिलादोन और आसपास के इलाकों के युवकों के साथ एरिया कमांडर मांगू मुंडा लगातार संगठन विस्तार में लगा हुआ था और दस्ते के साथ जिलिंगा बाजार पहुंचा था, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. इसके साथ ही एरिया कमांडर सहित दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, रात और जंगल का फायदा उठाकर अन्य नक्सली सदस्य भागने में कामयाब रहे. एरिया कमांडर की गिरफ्तारी से इलाके में पीएलएफआई को एक बड़ा झटका लगा है. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि विवेका प्रशांत, रजनीकांत, पंकज कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे. बता दें कि इससे पूर्व शनिवार को मुरहू थाना क्षेत्र से पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सोमा सोय को देशी कट्टा कारतूस और नक्सली साहित्य के साथ गिरफ्तार किया गया था.