खूंटी: जिले के अड़की प्रखंड अंतर्गत पुरनानगर के पंचयात भवन में वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. स्थानीय ग्रामीण इसके विरोध में उतर आए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनके गांव में भी कोरोना फैल सकता है. फिलहाल इस गांव में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- रूपा तिर्की मामले की जांच के लिए आईजी पहुंचीं साहिबगंज, कहा- होगी हर एंगल से जांच
दूसरे जिलों के लोग आ रहे वैक्सीन लगवाने
जिले की विडंबना देखिए कि यहां रहने वाले लोग खुद वैक्सीन नहीं ले रहे, लेकिन बाहरी जिलों के लोग खूंटी पहुंचकर वैक्सीन ले रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार बोकारो,रांची,धनबाद,टाटा समेत अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि गांव के बीच में पंचायत भवन है, इसलिए यहां के बजाय उप-स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन हो.
ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद भी 40 लोगों ने यहां वैक्सीन ली है. इधर, अड़की प्रखंड के बीडीओ गौतम साहू का कहना है कि ऐसी कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को समस्या है, तो वहां से हटाकर दूसरी जगह कैंप लगवा दिया जाएगा.