ETV Bharat / state

खूंटी की बेटी रांची में खेल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, गांव के लोग नहीं देख पा रहे उसका मैच, जानिए क्या है वजह - Jharkhand news

रांची में हो रहे महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में खूंटी की निक्की प्रधान भी शामिल हैं. लेकिन उनका मैच उनके गांव के लोग नहीं देख पा रहे हैं. हालांकि सरकार ने मोबाइल वैन की व्यवस्था की थी जो उनके गांव जाती और लोग मैच का आनंद ले सकते. लेकिन मोबाइल वैन उनके गांव में जा ही नहीं रही है. Womens Asian Champions Trophy 2023.

People of Nikki Pradhan village
People of Nikki Pradhan village
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 2, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 6:43 PM IST

निक्की प्रधान के गांव के लोगों और खूंटी एसडीओ का बयान

खूंटी: रांची के हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चल रहा है. इस मैच को लोग सीधा प्रसारण के जरिये टीवी पर देख सकते हैं. ओलंपियन के गांव में मैच देखने के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत की गई थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस गांव में अब तक मोबाइल वैन नहीं पहुंच सकी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है हॉकी का खुमार, पलामू में कोयल नदी तट पर लोग देख रहे लाइव मैच

रांची में जब महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई तो ग्रामीणों को इंतजार था कि उनके गांव में मोबाइल वैन आएगी तो गांव की बेटी के साथ-साथ देश विदेश की बेटियों के मैच भी लोग देख सकेंगे. लेकिन ऐसा हो ना सका, जिसके कारण गांव के लोग मैच देख पाने में असमर्थ हैं.

भारत की टीम में खूंटी की बेटी निक्की प्रधान भी खेल रही हैं. उनके गांव हेसेल में ETV BHARAT की टीम पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसरा था. गांव ले लगभग सभी लोग खेतों में काम करने गए थे. ETV BHARAT की टीम जब गांव वालों से बातचीत करने खेत तक पहुंची तो उन्होंने बताया कि टीवी देखने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. घरों में ना तो टीवी है और ना ही स्मार्ट फोन है. जिनके घर में टीवी है भी तो बिजली की आंख मिचौली के कारण वे मैच नहीं देख पाते. जबकि मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड वैसी नहीं है कि मैच का सीधा प्रसारण देख सकें.

रांची में आयोजित हॉकी मैच में देश विदेश की टीम शामिल हो रही हैं. मैच देखने के लिए सरकार ने दूर दराज और ओलंपियन के गांवों तक मोबाइल वैन रवाना किया था. लेकिन हेसेल गांव तक वैन नहीं पहुंची.

इधर, इस मामले को लेकर एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि मैच देखने के लिए जिले के कचहरी मैदान में एलईडी लगाई गई है. वहां रोजाना लोग मैच देखने पहुंचे रहे हैं. ओलंपियन के गांव हेसल में मोबाइल वैन नहीं पहुंचने मामले पर बताया कि अगर गांव में वैन नहीं जा रही है तो वो कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सबसे पहले गांव तक मोबाइल वैन भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.

निक्की प्रधान के गांव के लोगों और खूंटी एसडीओ का बयान

खूंटी: रांची के हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चल रहा है. इस मैच को लोग सीधा प्रसारण के जरिये टीवी पर देख सकते हैं. ओलंपियन के गांव में मैच देखने के लिए मोबाइल वैन की शुरुआत की गई थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस गांव में अब तक मोबाइल वैन नहीं पहुंच सकी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है हॉकी का खुमार, पलामू में कोयल नदी तट पर लोग देख रहे लाइव मैच

रांची में जब महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई तो ग्रामीणों को इंतजार था कि उनके गांव में मोबाइल वैन आएगी तो गांव की बेटी के साथ-साथ देश विदेश की बेटियों के मैच भी लोग देख सकेंगे. लेकिन ऐसा हो ना सका, जिसके कारण गांव के लोग मैच देख पाने में असमर्थ हैं.

भारत की टीम में खूंटी की बेटी निक्की प्रधान भी खेल रही हैं. उनके गांव हेसेल में ETV BHARAT की टीम पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसरा था. गांव ले लगभग सभी लोग खेतों में काम करने गए थे. ETV BHARAT की टीम जब गांव वालों से बातचीत करने खेत तक पहुंची तो उन्होंने बताया कि टीवी देखने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. घरों में ना तो टीवी है और ना ही स्मार्ट फोन है. जिनके घर में टीवी है भी तो बिजली की आंख मिचौली के कारण वे मैच नहीं देख पाते. जबकि मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड वैसी नहीं है कि मैच का सीधा प्रसारण देख सकें.

रांची में आयोजित हॉकी मैच में देश विदेश की टीम शामिल हो रही हैं. मैच देखने के लिए सरकार ने दूर दराज और ओलंपियन के गांवों तक मोबाइल वैन रवाना किया था. लेकिन हेसेल गांव तक वैन नहीं पहुंची.

इधर, इस मामले को लेकर एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि मैच देखने के लिए जिले के कचहरी मैदान में एलईडी लगाई गई है. वहां रोजाना लोग मैच देखने पहुंचे रहे हैं. ओलंपियन के गांव हेसल में मोबाइल वैन नहीं पहुंचने मामले पर बताया कि अगर गांव में वैन नहीं जा रही है तो वो कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सबसे पहले गांव तक मोबाइल वैन भेजने की प्रक्रिया की जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.