खूंटी: अफीम तस्कर नशे के कारोबार के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे ही एक हथकंडे का पर्दाफाश करने में खूंटी पुलिस को कामयाबी मिली है. खूंटी पुलिस ने तेल टैंकर में ले जाए जा रहे डोडा को बरामद किया है. इस टैंकर और एक ट्रक से पुलिस ने 54 क्विंटल से अधिक डोडा जब्त किया है. पुलिस ने इस काम में शामिल टैंकर और एक ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि एक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टैंकर और डोडा सायको थाना क्षेत्र से निकाल कर यूपी भेजा जा रहा था. लेकिन गुप्त सूचना पर सायको पुलिस ने डोडा जब्त कर लिया. बरामद डोडा का बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ बताया जा रहा है. पुलिस ने पकड़े आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-दुमका में नशे के कारोबार पर पुलिस की नकेल, भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद
एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सोयको थाना क्षेत्र में कुछ लोग डोडा की तस्करी कर बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सोयको पुलिस, एसएसबी एवं सीआरपीएफ अड़की की एक संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने सोयको थानांतर्गत गिंडुंग जंगल में छापामारी की. इस दौरान टीम ने यहां से एक तेल टैंकर, एक एलपी ट्रक से 5460 किलोग्राम डोडा बरामद किया. साथ ही कुडापूर्ती निवासी 20 वर्षीय श्याम लाल पूर्ति उर्फ मंगरा को भी गिरफ्तार किया.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो टेंपो, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने कहा कि अवैध अफीम की तस्करी के खिलाफ खूंटी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और सफलता भी मिल रही है. उन्होंने बताया नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे माफिया ने डोडा तस्करी के लिए नई-नई तरकीब अपनाना शुरू कर दिया है, जिसका खुलासा 16 अप्रैल को खूंटी पुलिस ने किया था. इस दौरान 1440 क्विंटल अफीम डोडा और अफीम डोडा से पाउडर बनाने वाली मशीन जब्त किया था. जबकि इस माह अब तक 80 क्विंटल डोडा जब्त कर चुकी है. छापामारी टीम में सोयको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, पुअनि शशि प्रकाश, एसएसबी हुठ एवं सीआरपीएफ अड़की के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
यह भी जानेंः मंगलवार को खूंटी पुलिस ने सोयको थानांतर्गत गिन्डुंग जंगल से एक तेल टैंकर पकड़ा, जिसके टैंक में 21 क्विंटल 300 ग्राम अवैध डोडा पाया गया. पुलिस ने एक ट्रकभी पकड़ा, जिसमें 195 बोरे में 33 क्विंटल 700 ग्राम अवैध डोडा लदा था. इस तरह सोयको पुलिस ने कुल 5460 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया, जिसकी खूंटी जिले में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, जबकि अन्य स्थानों पर इसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस ने अवैध डोडा के साथ कुडापूर्ति निवासी 20 वर्षीय श्याम लाल पूर्ति उर्फ मंगरा को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोयको थानांतर्गत गिन्डुंग जंगल से टैंकर एवं एलपी ट्रक के अतिरिक्त दो टेंपो, 2 मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. इस संबंध में सोयको थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.