खूंटीः देश विरोधी कार्य में संलिप्त माओवादियों के नापाक मंसूबे को NIA ने बुधवार को नाकाम कर दिया. उच्च क्षमता वाली 126 जिलेटिन छड़ें (वजन करीब 15kg) समेत 100 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किया है.
पढ़ेंः-रांची में मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लाना पड़ा रिम्स
नक्सल के खिलाफ अभियान में निकले सुरक्षाबलों को माओवादी नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे. NIA की रिमांड में रहा माओवादी नैना उर्फ बिरसा बिरहोर की निशानदेही पर खूंटी थाना क्षेत्र के कोरंगबुरू जंगल से बरामदगी हुई है.