ETV Bharat / state

Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे युवक की तलाश जारी, कारो नदी में उतरी एनडीआरएफ की टीम - खूंटी में रांची के युवक की मौत

खूंटी के पेरवाघाघ जलप्रपात की नदी में डूबे युवक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. शनिवार से युवक की खोजबीन जारी है. रविवार को एनडीआरएफ की टीम कोरो नदी में उतरी और लापता युवक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-September-2023/jh-khu-03-ndrf-avb-jh10032_10092023142433_1009f_1694336073_701.jpg
NDRF Team Arrived To Search Drowned Youth
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 5:27 PM IST

खूंटीः पेरवाघाघ में कारो नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया. काफी तलाश करने के बाद भी शनिवार देर शाम तक नदी से युवक का शव बरामद नहीं हुआ. दूसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. तेज बहाव के कारण लापता हुआ युवक सौरभ सिंह रांची जिले के चुटिया निवासी था और आउटर ऑरबिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. युवक शनिवार को अपने साथियों के साथ परेवाघाघ आया था.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी में रांची के युवक की मौत, पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबने से हुआ हादसा

एनडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढने का कर रही प्रयासः एनडीआरएफ की टीम नदी में उतरकर लापता युवक सौरभ सिंह को ढूंढने प्रयास कर रही है. एनडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरने से पहले स्थानीय ग्रामीणों से नदी के बारे में जानकारी जुटाई. नदी के हर छोर में बड़े-बड़े पत्थर और चट्टान हैं. जिसके कारण युवक को ढूंढने में थोड़ी कठिनाई हो रही है लेकिन खूंटी पुलिस की टीम के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी एनडीआरएफ टीम की पूरी मदद कर रहे हैं.

कंपनी के 36 कर्मचारी पहुंचे थे पिकनिक मनानेः जानाकरी के अनुसार शनिवार की सुबह 11:00 बजे कंपनी के 36 कर्मचारी पेरवाघाघ जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नीचे उतरकर नदी से सटे चट्टान पर खड़े होकर सभी हाथ-पैर धो रहे थे. इसी दौरान सौरभ फिसलकर नदी में गिर गया. वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. पास खड़े उसके साथी बचाने के लिए नदी के किनारे-किनारे दौड़ने लगे. कुछ दूर बहाव में जाने के बाद सौरभ साथियों की नजर से ओझल हो गया.

सितंबर 2021 में भी पेरवाघाघ जलप्रपात में हुई थी घटनाः बता दें कि पेरवाघाघ जलप्रपात में पांच सितंबर 2021 को जमशेदपुर की गरिमा टोपनो नदी के तेज बहाव में बह गई थी. दूसरे दिन नदी के बीच चट्टान में उसकी लाश मिली थी. बताते चलें कि पेरवाघाघ जलप्रपात बारिश के दिनों में खतरनाक हो जाता है. पहाड़ी की ऊंचाई से गिरने के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है. वहीं चट्टान भी फिसलन भरी रहती है. बारिश के समय में ना के बराबर लोग यहां आते हैं.

खूंटीः पेरवाघाघ में कारो नदी के तेज बहाव में एक युवक बह गया. काफी तलाश करने के बाद भी शनिवार देर शाम तक नदी से युवक का शव बरामद नहीं हुआ. दूसरे दिन रविवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई है लेकिन अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. तेज बहाव के कारण लापता हुआ युवक सौरभ सिंह रांची जिले के चुटिया निवासी था और आउटर ऑरबिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. युवक शनिवार को अपने साथियों के साथ परेवाघाघ आया था.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी में रांची के युवक की मौत, पेरवाघाघ जलप्रपात में डूबने से हुआ हादसा

एनडीआरएफ की टीम युवक को ढूंढने का कर रही प्रयासः एनडीआरएफ की टीम नदी में उतरकर लापता युवक सौरभ सिंह को ढूंढने प्रयास कर रही है. एनडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरने से पहले स्थानीय ग्रामीणों से नदी के बारे में जानकारी जुटाई. नदी के हर छोर में बड़े-बड़े पत्थर और चट्टान हैं. जिसके कारण युवक को ढूंढने में थोड़ी कठिनाई हो रही है लेकिन खूंटी पुलिस की टीम के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी एनडीआरएफ टीम की पूरी मदद कर रहे हैं.

कंपनी के 36 कर्मचारी पहुंचे थे पिकनिक मनानेः जानाकरी के अनुसार शनिवार की सुबह 11:00 बजे कंपनी के 36 कर्मचारी पेरवाघाघ जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नीचे उतरकर नदी से सटे चट्टान पर खड़े होकर सभी हाथ-पैर धो रहे थे. इसी दौरान सौरभ फिसलकर नदी में गिर गया. वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. पास खड़े उसके साथी बचाने के लिए नदी के किनारे-किनारे दौड़ने लगे. कुछ दूर बहाव में जाने के बाद सौरभ साथियों की नजर से ओझल हो गया.

सितंबर 2021 में भी पेरवाघाघ जलप्रपात में हुई थी घटनाः बता दें कि पेरवाघाघ जलप्रपात में पांच सितंबर 2021 को जमशेदपुर की गरिमा टोपनो नदी के तेज बहाव में बह गई थी. दूसरे दिन नदी के बीच चट्टान में उसकी लाश मिली थी. बताते चलें कि पेरवाघाघ जलप्रपात बारिश के दिनों में खतरनाक हो जाता है. पहाड़ी की ऊंचाई से गिरने के कारण पानी का बहाव काफी तेज हो जाता है. वहीं चट्टान भी फिसलन भरी रहती है. बारिश के समय में ना के बराबर लोग यहां आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.