ETV Bharat / state

नक्सली दीत नाग का भाई जोहान नाग समेत तीन गिरफ्तार, हत्या के मामले में पुलिस को थी तलाश - नक्सली दीत नाग का भाई जोहान नाग समेत तीन गिरफ्तार

खूंटी के मुरहु थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे पीएलएफआई के इनामी नक्सली दीत नाग का भाई जोहन नाग उर्फ जोयला और उसके दो सहयोगी लांगो ओडेया व गनसा लोहरा उर्फ गबरियल शामिल हैं.

naxlite deet nath's brother aarest
नक्सली दीत नाग का भाई जोहान नाग समेत तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:54 PM IST

खूंटीः मुरहु थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे पीएलएफआई के इनामी नक्सली दीत नाग का भाई जोहन नाग उर्फ जोयला और उसके दो सहयोगी लांगो ओडेया व गनसा लोहरा उर्फ गबरियल शामिल हैं.

मामला मुरहु थाना क्षेत्र के केवड़ा बाजार का है जहां से चार माह पूर्व युवक अजय हस्सा पूर्ति का अपहरण किया गया था. अपहरण के बाद युवक की हत्या कर शव छुपाने की नीयत से कुसुमबुरु जंगल मे फेंक दिया गया था. संबंधित मामले में मृतक के परिजनों ने मुरहु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अजय हस्सा पूर्ति का अपहरण 4 माह पूर्व केवड़ा बाजार से किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर कुसुमबुरु जंगल में फेंक दिया गया था. मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर मृतक अजय हस्सापूर्ति का सड़ा गला शव कुसुमबुरु जंगल से बरामद किया. पुलिस का कहना है कि जोहन नाग उर्फ जोयला, लांगो ओडेया और गनसा लोहरा उर्फ गबरियल तीनों अजय हस्सा पूर्ति की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पारंपरिक हथियार दौली,मृतक का मोबाइल और अंगूठी भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-टीपीसी के वर्चस्व को माओवादियों की चुनौती, चतरा में बढ़ी सक्रियता, निशाने पर टीपीसी के उग्रवादी


पीएलएफआई के नक्सली दीत नाग का भाई जोहान नाग के खिलाफ मुरहू थाने में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं, जिसमे छिनतई, छेड़खानी,धमकी देना जैसे कई संगीन मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. बता दें कि दीत नाग नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर है और उसके ऊपर दो लाख का इनाम है. कुछ दिन पूर्व खूंटी पुलिस ने दीत नाग को भी गिरफ्तार कर खूंटी पुलिस जेल भेज चुकी है.छापेमारी अभियान में मुरहू थानेदार पप्पू शर्मा,पुअनि दीपक कुमार,संजीव कुमार,सोनू कुमार,फ्लिप कुजूर समेत मुरहू थाना सैट 104 जैप 07 हजारीबाग के हवलदार और जिला बल के जवान शामिल थे.

खूंटीः मुरहु थाना पुलिस ने अपहरण कर हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे पीएलएफआई के इनामी नक्सली दीत नाग का भाई जोहन नाग उर्फ जोयला और उसके दो सहयोगी लांगो ओडेया व गनसा लोहरा उर्फ गबरियल शामिल हैं.

मामला मुरहु थाना क्षेत्र के केवड़ा बाजार का है जहां से चार माह पूर्व युवक अजय हस्सा पूर्ति का अपहरण किया गया था. अपहरण के बाद युवक की हत्या कर शव छुपाने की नीयत से कुसुमबुरु जंगल मे फेंक दिया गया था. संबंधित मामले में मृतक के परिजनों ने मुरहु थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अजय हस्सा पूर्ति का अपहरण 4 माह पूर्व केवड़ा बाजार से किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर कुसुमबुरु जंगल में फेंक दिया गया था. मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और इनकी निशानदेही पर मृतक अजय हस्सापूर्ति का सड़ा गला शव कुसुमबुरु जंगल से बरामद किया. पुलिस का कहना है कि जोहन नाग उर्फ जोयला, लांगो ओडेया और गनसा लोहरा उर्फ गबरियल तीनों अजय हस्सा पूर्ति की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पारंपरिक हथियार दौली,मृतक का मोबाइल और अंगूठी भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


ये भी पढ़ें-टीपीसी के वर्चस्व को माओवादियों की चुनौती, चतरा में बढ़ी सक्रियता, निशाने पर टीपीसी के उग्रवादी


पीएलएफआई के नक्सली दीत नाग का भाई जोहान नाग के खिलाफ मुरहू थाने में पूर्व से दो मामले दर्ज हैं, जिसमे छिनतई, छेड़खानी,धमकी देना जैसे कई संगीन मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. बता दें कि दीत नाग नक्सली संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर है और उसके ऊपर दो लाख का इनाम है. कुछ दिन पूर्व खूंटी पुलिस ने दीत नाग को भी गिरफ्तार कर खूंटी पुलिस जेल भेज चुकी है.छापेमारी अभियान में मुरहू थानेदार पप्पू शर्मा,पुअनि दीपक कुमार,संजीव कुमार,सोनू कुमार,फ्लिप कुजूर समेत मुरहू थाना सैट 104 जैप 07 हजारीबाग के हवलदार और जिला बल के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.