खूंटीः जिला में महिला की हत्या से सनसनी है. रनिया में दिनदहाड़े एक 50 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. घटना रनिया थाना क्षेत्र के झारखंड बाजार टांड़ के पास हुई, जहां महिला अपने घर में अकेली थी. अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार महिला का नाम सुगी बताया जा रहा है, जो घर मे अकेली रहती थी. हत्या सूचना पर रनिया पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है.
रनिया बाजार टांड़ में दिनदहाड़े महिला की हत्या, दहशत में ग्रामीण - हत्या की खबरें
खूंटी में हत्या का मामला सामने आया है. रनिया थाना क्षेत्र के झारखंड बाजार टांड़ के अपराधियों ने महिला का गला रेता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खूंटी में हत्या
खूंटीः जिला में महिला की हत्या से सनसनी है. रनिया में दिनदहाड़े एक 50 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. घटना रनिया थाना क्षेत्र के झारखंड बाजार टांड़ के पास हुई, जहां महिला अपने घर में अकेली थी. अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार महिला का नाम सुगी बताया जा रहा है, जो घर मे अकेली रहती थी. हत्या सूचना पर रनिया पुलिस घटनास्थल के लिए निकल चुकी है.