ETV Bharat / state

Naxali Arrested: दिनेश गोप का करीबी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ गिरफ्तार, हत्या और लेवी के कई मामलों में थी तलाश - खूंटी लेटेस्ट न्यूज

खूंटी में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खास सहयोगी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ (Naxali Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. बांगुड़ पर हत्या, लेवी और पुलिस के साथ मुठभेड़ के कई मामले दर्ज हैं.

Naxalite Mangroo Horu arrested
नक्सली मंगरू होरो गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST

खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है. बुधवार (1 दिसंबर) को पुलिस ने जहां तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया वहीं आज (2 दिसंबर) को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खास सहयोगी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ को अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Naxali Arrested: गढ़वा में टीपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बकसपुर के साकेटोला से नक्सली गिरफ्तार

दिनेश गोप के खास सहयोगी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ को खूंटी पुलिस ने उसके घर बकसपुर के साकेटोला से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बांगुड़ दिनेश गोप का खास था और उसक इशारे पर लेवी वसूलने के लिए अपने गांव पहुंचा हुआ था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

हत्या और लेवी के कई मामले दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ के खिलाफ खूंटी और चाईबासा जिले के रनिया में दो और गुदड़ी थाने में 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस को त्या,लेवी और मुठभेड़ के कई मामलों में उसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बांगुड़ ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस को उससे दिनेश गोप के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

बुधवार को तीन नक्सली हुए थे गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को माओवादियों ने तीन नक्सलियों नियरंजन होरो, जीत टोपनो उर्फ काना और मुकेश गुड़िया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार माओवादियों ने दहशत फैलाने के लिए रनिया इलाके में पोस्टरबाजी की थी. बता दें कि पुलिस की छापेमारी टीम में डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, उत्त्तम कुमार, सुनील कुमार महत्ती बोयपाई के अलावा रनिया और जारियागढ़ थाना के जवान शामिल थे.

खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है. बुधवार (1 दिसंबर) को पुलिस ने जहां तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया वहीं आज (2 दिसंबर) को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खास सहयोगी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ को अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Naxali Arrested: गढ़वा में टीपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

बकसपुर के साकेटोला से नक्सली गिरफ्तार

दिनेश गोप के खास सहयोगी मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ को खूंटी पुलिस ने उसके घर बकसपुर के साकेटोला से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बांगुड़ दिनेश गोप का खास था और उसक इशारे पर लेवी वसूलने के लिए अपने गांव पहुंचा हुआ था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

हत्या और लेवी के कई मामले दर्ज

पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सली मंगरु होरो उर्फ बांगुड़ के खिलाफ खूंटी और चाईबासा जिले के रनिया में दो और गुदड़ी थाने में 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस को त्या,लेवी और मुठभेड़ के कई मामलों में उसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बांगुड़ ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस को उससे दिनेश गोप के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

बुधवार को तीन नक्सली हुए थे गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को माओवादियों ने तीन नक्सलियों नियरंजन होरो, जीत टोपनो उर्फ काना और मुकेश गुड़िया को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार माओवादियों ने दहशत फैलाने के लिए रनिया इलाके में पोस्टरबाजी की थी. बता दें कि पुलिस की छापेमारी टीम में डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, उत्त्तम कुमार, सुनील कुमार महत्ती बोयपाई के अलावा रनिया और जारियागढ़ थाना के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.