खूंटी: शनिवार की सुबह जिले के लिए हादसों भरा रहा. जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमे दो बच्चे समेत चार लोगों की स्तिथि गंभीर है. पहली घटना खूंटी थाना क्षेत्र के सेंबुकेल के पास हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रक निर्माणाधीन दुकान में जा घुसा. बिजली के खंबो को तोड़ते हुए ट्रक ने दुकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से किसी के जान माल को नुकसान नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: Gumla Road Accident: ट्रक-बाइक की सीधी टक्कर में दो मरे, एक गंभीर रूप से घायल
दूसरी घटना में लुपुंगडीह निवासी मथुरा नाग अपने 14 साल के बेटे गेरगा नाग को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे, लेकिन तिरला के पास रास्ते में एक कुत्ता अचानक उनके पीछे दौड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इस हादसे में बाप बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए.
टेंपो ट्रेलर की टक्कर में 9 लोग घायल: वहीं तीसरी घटना खूंटी-रांची एनएच 75ई के हुटार बाजार टांड़ के पास टेंपो एक ट्रेलर से टकरा गया. टेंपो में 9 लोग सवार होकर रांची रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं दो लोगों का पैर टूट गया, जबकि एक बच्चा सहित दो अन्य की स्तिथि गंभीर है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए घायलों को रिम्स रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि सभी घायल खूंटी थाना क्षेत्र के शरीद केल के रहने वाला थे और कोडरमा जाने के लिये हटिया रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. घायलों में 19 वर्षीय हिससी कुमारी, उनका एक साल का बेटा सैमुएल नाग, 40 साल की शांति देवी, 40 साल के बिरसा मुंडा, हरि मुंडा, दुर्गा पहान और 5 साल का अमोश मुंडा की स्थिति गंभीर है.