ETV Bharat / state

खूंटी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की गई जान, आठ हुए घायल - Three killed in khunti road accident

अलग-अलग सड़क हादसों में खूटी के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इस दौरान कर्रा थाना प्रभारी ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. many killed and several injured in khunti

Khunti Road Accident
खूंटी में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की गई जान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2023, 12:00 PM IST

खूंटी: जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना कर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां सोनमेर मेला देखकर देर रात घर लौट रहे दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में बारात जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, सिर बाहर निकालने से हुआ हादसा

कर्रा थाना प्रभारी ने जताई नाराजगी: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस पर कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह व बीडीओ स्मिता नगेशिया ने अस्पताल की व्यवस्था के प्रति रोष प्रकट किया. कहा समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण समस्या हुई. वहीं मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों में भी इसे लेकर आक्रोश देखा गया.

इनकी हुई मौत: मृतकों में मास्को गांव निवासी 25 वर्षीय सुखैर मुंडा, लोहरदगा जिला के सेन्हा निवासी 42 वर्षीय तौहिद और मधुबनी निवासी 40 वर्षीय अब्दुल सलाम हैं. वहीं तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस नहीं रहने के कारण सीएचसी कर्रा में रखा गया.

दो युवकों का टूटा पैर: दूसरी घटना कौशांबी कासिरा गांव की है. जहां मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से ऑटो को ठोकर मार दी. जिसमें लापुंग कातिगकेला गांव के दो युवकों का पैर टूट गया. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी कर्रा लाया गया. तीसरी घटना कसिरा पड़ाव की है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी कर्रा लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है

दो बाइकों की टक्कर: चौथी घटना खूंटी कर्रा रोड स्थित बगड़ के समीप हुई जहां रविवार (29 अक्टूबर) शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोसोटोली निवासी 32 वर्षीय पंचू राम एवं सिलादोन निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कुमार शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से पंचू राम को रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि मुन्ना कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

खूंटी: जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. पहली घटना कर्रा थाना क्षेत्र की है, जहां सोनमेर मेला देखकर देर रात घर लौट रहे दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में बारात जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, सिर बाहर निकालने से हुआ हादसा

कर्रा थाना प्रभारी ने जताई नाराजगी: समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिस पर कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह व बीडीओ स्मिता नगेशिया ने अस्पताल की व्यवस्था के प्रति रोष प्रकट किया. कहा समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण समस्या हुई. वहीं मृतक के परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों में भी इसे लेकर आक्रोश देखा गया.

इनकी हुई मौत: मृतकों में मास्को गांव निवासी 25 वर्षीय सुखैर मुंडा, लोहरदगा जिला के सेन्हा निवासी 42 वर्षीय तौहिद और मधुबनी निवासी 40 वर्षीय अब्दुल सलाम हैं. वहीं तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस नहीं रहने के कारण सीएचसी कर्रा में रखा गया.

दो युवकों का टूटा पैर: दूसरी घटना कौशांबी कासिरा गांव की है. जहां मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से ऑटो को ठोकर मार दी. जिसमें लापुंग कातिगकेला गांव के दो युवकों का पैर टूट गया. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी कर्रा लाया गया. तीसरी घटना कसिरा पड़ाव की है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी कर्रा लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है

दो बाइकों की टक्कर: चौथी घटना खूंटी कर्रा रोड स्थित बगड़ के समीप हुई जहां रविवार (29 अक्टूबर) शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोसोटोली निवासी 32 वर्षीय पंचू राम एवं सिलादोन निवासी 25 वर्षीय मुन्ना कुमार शामिल हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से पंचू राम को रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि मुन्ना कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.