ETV Bharat / state

खूंटीः नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 400 किलो डोडा बरामद - 400 kg doda recovered in khunti

खूंटी में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. नशा कारोबारियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस जिले में विशेष मुहिम चला रही है. पुलिस ने अभियान के दौरान 10 लाख मूल्य के 31 बोरे में रखा लगभग 450 किलो अफीम का डोडा जब्त किया है.

नशे पर कार्रवाई
नशे पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 1:16 PM IST

खूंटीः मंगलवार को अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 10 लाख मूल्य का 31 बोरे में रखा लगभग 450 किलो अफीम का डोडा पुलिस ने जब्त किया है. जिस पिकअप वैन से डोडा ले जाया जा रहा था उसे भी पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन पिकअप वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

नशे पर कार्रवाई
थाने में मौजूद बरामद डोडा


जानकारी के अनुसार एक पिकअप JH01AQ 8226 से भारी मात्रा में अवैध अफीम का डोडा खूंटी से रांची ले जा रहा था. इसकी सूचना खूंटी पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन का पीछा किया. पुलिस को देख डोडा लदा वाहन अचानक बेलाहाथी रोड की तरफ मुड़ गया और एक गली में छोड़कर भाग गया. चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला लेकिन पिकअप और उसमें लदा अफीम का डोडा पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक को ट्रेस करने में लगी है और चालक को ढूंढ रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उस वाहन में डोडा किसका है और कहां से कहां ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों को आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

इस मामले पर खूंटी थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मामले को लेकर प्रेस ब्रीफ कर खुलासा किया जाएगा. जिले में लॉकडाउन का फायदा नशे के कारोबारियों को खूब मिल रहा है. रांची-खूंटी की मुख्य सड़कों से कारोबारी नशे के सामान को ले जाने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. हालांकि इसकी सूचना खूंटी पुलिस को भी है और सूचना के अनुसार खूंटी पुलिस कार्रवाई करने का दावा भी करती रही है. खूंटी पुलिस पर सवाल उठना भी लाजिमी है, क्योंकि इस तरह के लगभग सभी मामलों में अफीम, अफीम का डोडा बरामद तो करती है लेकिन बहुत कम ही अफीम के तस्करों को गिरफ्तार करती है, लेकिन दावा जरूर करती है पुलिस की अफीम माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से काम कर रही है.

खूंटीः मंगलवार को अवैध अफीम के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 10 लाख मूल्य का 31 बोरे में रखा लगभग 450 किलो अफीम का डोडा पुलिस ने जब्त किया है. जिस पिकअप वैन से डोडा ले जाया जा रहा था उसे भी पुलिस ने जब्त किया है, लेकिन पिकअप वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

नशे पर कार्रवाई
थाने में मौजूद बरामद डोडा


जानकारी के अनुसार एक पिकअप JH01AQ 8226 से भारी मात्रा में अवैध अफीम का डोडा खूंटी से रांची ले जा रहा था. इसकी सूचना खूंटी पुलिस को मिली तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन का पीछा किया. पुलिस को देख डोडा लदा वाहन अचानक बेलाहाथी रोड की तरफ मुड़ गया और एक गली में छोड़कर भाग गया. चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला लेकिन पिकअप और उसमें लदा अफीम का डोडा पुलिस ने जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक को ट्रेस करने में लगी है और चालक को ढूंढ रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उस वाहन में डोडा किसका है और कहां से कहां ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, एक हफ्ते में संक्रमितों को आंकड़ा हजार पार, 20 की मौत

इस मामले पर खूंटी थानेदार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मामले को लेकर प्रेस ब्रीफ कर खुलासा किया जाएगा. जिले में लॉकडाउन का फायदा नशे के कारोबारियों को खूब मिल रहा है. रांची-खूंटी की मुख्य सड़कों से कारोबारी नशे के सामान को ले जाने का काम लंबे समय से कर रहे हैं. हालांकि इसकी सूचना खूंटी पुलिस को भी है और सूचना के अनुसार खूंटी पुलिस कार्रवाई करने का दावा भी करती रही है. खूंटी पुलिस पर सवाल उठना भी लाजिमी है, क्योंकि इस तरह के लगभग सभी मामलों में अफीम, अफीम का डोडा बरामद तो करती है लेकिन बहुत कम ही अफीम के तस्करों को गिरफ्तार करती है, लेकिन दावा जरूर करती है पुलिस की अफीम माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.