खूंटी: जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री दीदी किचन बेहतर ढंग से चलायी जा रही है. हूटार बाजारटांड़ के पास संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करा रही हैं. प्रतिदिन जैसे ही खाना लेकर दीदी पहुंचती हैं, आसपास के बच्चे और बड़े सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर भोजन लेने पहुंचते हैं.
हूटार, जियारप्पा, कानाडीह, कपारिया समेत आसपास के लोग ग्यारह बजे से ही बर्तन लेकर पहुंचते हैं. खाना देने से पहले संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयां रजिस्टर में भोजन लेने वालों का नाम दर्ज करती हैं. आस-पास के बच्चे हर दिन खाना लेने पहुंचते हैं. प्रतिदिन मजदूरी कर राशन पानी जुगाड़ करने वालों को दीदी किचन बनने से फायदा मिलने लगा है.
पढ़ें- धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन
संगम आजीविका मिशन की दीदीयों ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ सौ लोग खाना खाने के लिए मुख्यमंत्री दीदी किचन पहुंचते हैं. रांची-खूंटी मुख्यमार्ग पर दीदी किचन खूलने से राहगीरों को भी फायदा पहुंचने लगा है. दाल, चावल, आलू, सोयाबीन समेत अलग-अलग तरह की साग-सब्जियों से खिचड़ी बनाकर भी लोगों को परोसा जाता है.