ETV Bharat / state

खूंटीः महिला मंडल की दीदी चला रही सीएम किचन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाना खाते हैं लोग - khunti Lockdown

खूंटी जिले के विभिन्न प्रखंडों में सीएम दीदी किचन अच्छे तरीके से चल रही है. मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है.

cm didi Kitchen in khunti
दीदी चला रहे सीएम किचन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:44 PM IST

खूंटी: जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री दीदी किचन बेहतर ढंग से चलायी जा रही है. हूटार बाजारटांड़ के पास संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करा रही हैं. प्रतिदिन जैसे ही खाना लेकर दीदी पहुंचती हैं, आसपास के बच्चे और बड़े सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर भोजन लेने पहुंचते हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

हूटार, जियारप्पा, कानाडीह, कपारिया समेत आसपास के लोग ग्यारह बजे से ही बर्तन लेकर पहुंचते हैं. खाना देने से पहले संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयां रजिस्टर में भोजन लेने वालों का नाम दर्ज करती हैं. आस-पास के बच्चे हर दिन खाना लेने पहुंचते हैं. प्रतिदिन मजदूरी कर राशन पानी जुगाड़ करने वालों को दीदी किचन बनने से फायदा मिलने लगा है.

पढ़ें- धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन

संगम आजीविका मिशन की दीदीयों ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ सौ लोग खाना खाने के लिए मुख्यमंत्री दीदी किचन पहुंचते हैं. रांची-खूंटी मुख्यमार्ग पर दीदी किचन खूलने से राहगीरों को भी फायदा पहुंचने लगा है. दाल, चावल, आलू, सोयाबीन समेत अलग-अलग तरह की साग-सब्जियों से खिचड़ी बनाकर भी लोगों को परोसा जाता है.

खूंटी: जिले के सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री दीदी किचन बेहतर ढंग से चलायी जा रही है. हूटार बाजारटांड़ के पास संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन करा रही हैं. प्रतिदिन जैसे ही खाना लेकर दीदी पहुंचती हैं, आसपास के बच्चे और बड़े सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर भोजन लेने पहुंचते हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

हूटार, जियारप्पा, कानाडीह, कपारिया समेत आसपास के लोग ग्यारह बजे से ही बर्तन लेकर पहुंचते हैं. खाना देने से पहले संगम आजीविका महिला मंडल की दीदीयां रजिस्टर में भोजन लेने वालों का नाम दर्ज करती हैं. आस-पास के बच्चे हर दिन खाना लेने पहुंचते हैं. प्रतिदिन मजदूरी कर राशन पानी जुगाड़ करने वालों को दीदी किचन बनने से फायदा मिलने लगा है.

पढ़ें- धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा का लंगर पहुंचा गांव, जरूरतमंदों को मिला भोजन

संगम आजीविका मिशन की दीदीयों ने बताया कि प्रतिदिन डेढ़ सौ लोग खाना खाने के लिए मुख्यमंत्री दीदी किचन पहुंचते हैं. रांची-खूंटी मुख्यमार्ग पर दीदी किचन खूलने से राहगीरों को भी फायदा पहुंचने लगा है. दाल, चावल, आलू, सोयाबीन समेत अलग-अलग तरह की साग-सब्जियों से खिचड़ी बनाकर भी लोगों को परोसा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.