खूंटीः रनिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला फोन से शुरू हुए प्यार से मुसीबत में पड़ गई. प्रेमी ने ही महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद महिला ने थाने में केस दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रितिक महतो को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-खूनी बना चतरा का यह पेड़, सड़क हादसे में जा रही लोगों की जान
रनिया थाना क्षेत्र के गांव की आदिवासी महिला का एक युवक के माध्यम से सरायकेला के आस्तिक महतो से परिचय हुआ था. बाद में फोन पर बात शुरू हुई फिर जल्द ही यह प्यार में बदल गया. युवक गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता थ. इसी बीच महिला का आस्तिक से ब्रेकअप हो गया, तब उसने आस्तिक के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप को ब्लॉक कर दिया. इस पर आस्तिक अपने दोस्त रितिक महतो के फोन से महिला को बात करने की कोशिश करने लगा. इधर, बाद में महिला का उसके दोस्त रितिक से नजदीकी बढ़ गई और दोनों में प्यार हो गया. आरोप है कि इस दौरान महिला ने रितिक से कुछ पैसे भी उधार लिए थे, जब रितिक अपना पैसा मांगने लगा तो वह देने में असमर्थता जताने लगी. इस बीच मौका पाकर आरोपी रितिक ने वीडियो कॉल के जरिये रितिक ने महिला का कुछ अश्लील वीडियो बना लिया और पैसा न लौटाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोप है कि एक महीना पहले रितिक ने महिला और उसके परिचितों के व्हाट्सएप ग्रुप में महिला का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने में की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी रितिक को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे किया ट्रैप
पुलिस ने महिला के माध्यम से रितिक को फोन कराया कि वह अपने पैसे आकर ले जाए. जैसे ही रितिक पैसे लेने गांव पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी आशुतोष शेखर ने एक टीम बनाई थी. इसका नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा कर रहे थे, जिसमें तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, महिला थाना प्रभारी दुलारमणी टुडू, एएसआई अकबर अहमद खान, सत्यजीत कुमार और जितेंद्र कुमार यादव शामिल थे.